पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पैसे ज्यादा बनाने के कारण भारत विश्व क्रिकेट में लाडला है। उन्होंने यहा तक कह दिया कि हमारे समाज में कमाऊ पूत की चुम्मियां ज्यादा ली जाती हैं। इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज को वीक बताया था।

हफीज ने बीसीसीआई को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लाडला इसको कैप्शन दिया है। एंकर ने उनसे सवाल किया, “भारत बढ़िया खेलने या ज्यादा पैसा बनाने के कारण लाडला है? ” पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने जवाब दिया, “मैं बहुत कुछ नहीं जानता, पर इतना जरूर जानता हूं कि हमारे समाज में जो भी कमाऊ पूत होता है, वो सबसे प्यारा होता है, लाडला होता है। सबसे ज्यादे चुम्मियां ली जाती हैं।”

सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

हफीज के इस बयान पर पैनल के अन्य लोग हंसने लगे। उन्होंने आगे कहा, “भारत एक राजस्व बनाने वाला देश है। इसलिए दुनियाभर में कही भी द्विपक्षीय श्रृंखला में उन्हें प्रायोजन मिलता है तो उन्हें जैकपॉट मिलता है। इन चीजों को नकारना मुश्किल है।” इससे पहले उन्होंने एक वीडियो में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के बाद मैदान से बाहर जाते हुए रोहित शर्मा का वीडियो प्ले करने को कहा। फिर उन्हें घबराया हुआ और कंफ्यूज्ड क्रिकेटर बताया।

हफिज ने पीटीवी स्पोर्ट्स से चर्चा के दौरान कहा था, “आप मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के एक्सप्रेशन देखिए। यह एक्सप्रेशन भारत के 40 रन से जीतने के बाद का है। मैंने रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज के बारे में बात की थी, जब वह टॉस के लिए गए तो कमजोर, डरे हुए और भ्रमित दिख रहे थे। मैं उन रोहित शर्मा को नहीं देख पा रहा हूं, जिन्हें मैंने मैचों के दौरान अविश्वसनीय पारियां खेलते हुए देखा है। मुझे लगता है कि कप्तानी रोहित पर काफी दबाव डाल रही है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”

बता दें कि एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंची है। दोनों टीमों के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा। ग्रुप मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची। ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 में जगह बनाई है।