PM Modi Praises Mohammed Shami On Chunav Rally In Amroha Indian Cricketer Home Town: लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल 2024 को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की भी एंट्री हो गई। चौंकिए नहीं, मोहम्मद शमी ने किसी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ली है और न ही उन्होंने अब तक इलेक्शन में उतरने का ऐलान किया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरोहा के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की काफी प्रशंसा की। कई समाचार एजेंसियों ने उनके भाषण वाला वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया।

अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी की यह स्पीच वायरल हो गई। X यूजर्स ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान अपने भाषण में कहा, ‘अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वह पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने भाई मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार तो दो कदम आगे बढ़ी है और योगी जी ने यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। मैं अमरोहा के लोगों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं।’

वीडियो पर आए ऐसे कमेंट्स

पीएम मोदी के इस वीडियो पर लोग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यहां कुछ के कमेंट्स दिए गए हैं। @mahisayss__ ने लिखा, ‘शमी को अवार्ड दिया इसलिए भाजपा को वोट करे कहने का मतलब यही है।’ @yadavsravana ने लिखा, ‘पीएम मोदी मोहम्मद शमी के नाम पर भी वोट‌ मांग रहे हैं।’ @democratic_001 ने लिखा, ‘शमी ने विकेट लिए…. इससे आपको वोट क्यों दें। आपने क्या किया अमरोहा के लिए 10 साल में बताइए।’ @Khan258493 ने लिखा, ‘अर्जुन अवार्ड के बदले भी वोट मांग रहे हैं?’ नीचे वीडियो पर आए और भी कमेंट्स पढ़े जा सकते हैं।