भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में दो पायदान खिसककर क्रमश: चौथे व दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं। साथ ही पुरुष क्रिकेट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में कंगारू टीम टॉप पर है।
आपको बता दें कि मिताली राज महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 9 ही रन बना सकी थीं जबकि स्मृति मंधाना ने 75 गेंद में 52 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा भारत की स्नेह राणा (नाबाद 53) और पूजा वस्त्राकर (67 रन) ने अर्धशतक बनाए थे। इस पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 107 रन से जीत दर्ज की थी।
शानदार अर्धशतक के बाद पूजा वस्त्राकर 64वें स्थान पर हैं जबकि राणा शीर्ष 100 में नहीं हैं। गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि हरफनमौला दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। विश्व कप के पहले पांच मैचों के बाद रैंकिंग में काफी उतार चढ़ाव आया है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लानिंग बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर आ गई हैं। वह शीर्ष पर काबिज हमवतन एलिसा हीली से 15 रेटिंग अंक ही पीछे हैं।
वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बल्लेबाजों, गेंदबाजों और हरफनमौलाओं की रैंकिंग में भी आगे आई हैं। वह ऑलराउंडर्स की रैकिंग में शीर्ष पांच में पहुंचकर चौथे स्थान पर हैं। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 पायदान चढ़कर 20वें और गेंदबाजों में तीन पायदान चढ़कर 10वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन टॉप पर हैं।
पुरुष WTC पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?
अगर पुरुष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत से मोहाली टेस्ट में हारने के बाद श्रीलंका पहले स्थान से लुढ़क कर तीसरे स्थान पर आ गया था। वहीं भारत का विनिंग पर्सेंटेज 54.16 हो गया लेकिन फिर भी वह पांचवे स्थान पर ही था। मंगलवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। जिसके बाद दोनों टीमों की पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी टॉप पर काबिज है। रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का विनिंग पर्सेंट घटा है और 77.77 हो गया है। दूसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तान और श्रीलंका का विनिंग रेट 66.66 प्रतिशत है। चौथे स्थान पर बनी साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत और भारत 54.16 के विनिंग पर्सेंट के साथ पांचवें स्थान पर है।