इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं।
आईसीसी द्वारा जारी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में मिताली राज के 738 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 710 अंक लेकर अपना छठा स्थान बरकरार रखा है। इन दो के अलावा इस सूची के टॉप-10 में कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज नहीं शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है जिनके 760 अंक है जबकि झूलन गोस्वामी के 727 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन के अलावा किसी अन्य भारती को जगह नहीं मिली है। वहीं ऑलराउंडर्स की सूची में दीप्ति शर्मा (नंबर 4) के अलावा कोई भी भारतीय इस लिस्ट में भी शामिल नहीं है।
भारतीय महिला टीम इन दिनों न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टीम को यहां 9 से 24 फरवरी तक मेजबानों के खिलाफ एक टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद यहां ही महिला वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच 27 फरवरी से 2 मार्च तक खेले जाएंगे। 4 मार्च से 3 अप्रैल तक महिला वनडे वर्ल्ड कप भी न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेला जाएगा।