एक तरफ न्यूजीलैंड की धरती पर जहां विराट सेना ने 3-0 से कीवी खिलाड़ियों को मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया तो वहीं दूसरी तरफ देश की बेटियों ने मिताली राज की अगुआई में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है। 29 जनवरी को खेले गए इस दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने मिताली ब्रिगेड को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि शुरुआत टीम इंडिया की भी अच्छी नहीं रही और टीम को दो शुरुआती झटके लगे लेकिन इसके बाद मिताली राज और मंधाना की कमाल अर्धशतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही मिताली राज के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दरअसल रन चेज के मामले में कप्तान मिताली ने विराट कोहली और धोनी को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी की अगर बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम सबसे पहले जेहन में आता है लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो ये कुछ और ही बयां करते हैं। दरअसल चेज के मामले में मिताली का औसत 111.29 का है जो कप्तान कोहली के 96.23 और धोनी के 103.07 से काफी आगे है। इस मैच में मिताली ने न सिर्फ नाबाद 63 रनों की पारी खेली बल्कि छक्का जड़कर टीम को जीत भी दिलाई।

वहीं मंधाना की बात करें तो वो फिर से एक बार बेजोड़ लय में नजर आईं और उन्होंने पहले मैच में अपने शतक के लय को बरकरार रखते हुए इस मैच में भी नाबाद 90 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली। मैच के बाद मिताली ने कहा कि उनकी नजर इस सीरीज को क्लीन स्विप करने की तरफ होगी। वहीं, कप्तान ने मंधाना की पारी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उसका खेलने का तरीका बिल्कुल अलग है, जो हमारी टीम के लिए काफी मददगार है।