ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर निशाना साधने का कारण बताया है। उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने वॉर्नर के चयन पर सवाल उठाते हुए आर्टिकल लिखा? इसमें 5 साल पुराने मामले सैंडपेपर का भी जिक्र किया। उनकी बातों से लगता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच व्यक्तिगत दिक्कत है। जॉनसन का कहना है कि उन्हें साल की शुरुआत में डेविड वार्नर से एक बहुत बुरा टेक्स्ट मैसेज मिला था, जिसके कारण उन्होंने अपने कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर निशाना साधा था।

इस आर्टिकल के लिए जॉनसन पर सवाल उठाते कंगारू टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने निशाना साधा था। जॉनसन ने उनपर भी निशाना साधा है। जॉनसन ने कॉलम लिखने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। उन्होंने द मिचेल जॉनसन शो पर कहा, “यह उस समय की बात है जब कैंडिस (डेविड वॉर्नर की पत्नी) ने टीवी शो द बैक पेज पर कहा था कि उनकी (वॉर्नर) जगह लेने के लिए अच्छे सलामी बल्लेबाज नहीं हैं। तब मैंने कुछ कहा था। मुझे डेव से एक संदेश मिला, जो व्यक्तिगत तौर पर हमला था। मैंने इस बारे में बात करने के लिए उन्हें फोन किया की।”

क्या कहा जॉनसन ने

जॉनसन ने आगे कहा, ” तब तक कुछ भी व्यक्तिगत नहीं था। इसी वजह से मैंने आर्टिकल लिखा। यह निश्चित रूप से एक कारण था। कुछ बातें जो उन्होंने उस मैसेज में कही थी, मैं वह नहीं बताऊंगा। यह डेव पर निर्भर है कि वह इसके बारे में बात करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। कुछ बातें काफी निराशाजनक थीं। ईमानदारी से कहूं तो काफी खराब थी।”

जॉर्ज बेली पर क्या बोले जॉनसन

जॉर्ज बेली पर निशाना साधते हुए जॉनसन ने कहा, ” जॉर्ज ने मुझे लांस मोरिस को लेकर आर्टिकल (मोरिस को शेफील्ड शील्ड में आराम देने को लेकर) पर मैसेज किया था। यह व्यवहार ठीक नहीं है। सुबह ऐसा मैसेज निराशाजनक होता है।” बेली ने जॉनसन की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, “मुझे आर्टिकल के कुछ अंश मिले हैं… वह ठीक तो हैं।”

मेरे आर्टिकल को नजरअंदाज करने का बहाना

बेली के बयान को जॉनसन ने “घृणित” बताया। जॉनसन ने कहा, “(बेली के लिए) यह पूछना कि क्या मैं ठीक हूं क्योंकि मुझे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। यह मेरे आर्टिकल को नजरअंदाज करने का एक बहाना है। यह मेरे ख्याल से काफी घृणित है। मैं ठीक हूं; मैं क्रोधित नहीं हूं। मैं किसी से जलन नहीं है। मैंने कुछ लिखा है क्योंकि मुझे लगा कि इसके बारे में लिखने की जरूरत है।”