पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम और स्टीव स्मिथ के सामने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। दरअसल, मिस्बाह उल हक का मानना है कि मौजूदा समय में विराट कोहली हर फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज का टैग पाने के हकदार हैं। बता दें कि अभी बाबर आजम अभी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं और विराट कोहली 8वें स्थान पर हैं।

तीनों फॉर्मेट के बेस्ट खिलाड़ी हैं कोहली- मिस्बाह

मिस्बाह उल हक ने न्यूज 24 के साथ बातचीत में कहा है कि देखिए कई खिलाड़ी हैं किसी एक का नाम आप नहीं ले सकते। यदि आप हर फॉर्मेट के बारे में पूछते हैं तो फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ी अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर हम सभी फॉर्मेट में किसी एक खिलाड़ी को चुनें तो विराट कोहली सूची में टॉप पर नजर आते हैं। उनका प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियां उन्हें तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाती हैं। मिस्बाह ने इस दौरान बाबर आजम और स्टीव स्मिथ को नजरअंदाज किया।

बाबर भविष्य के सुपरस्टार हैं- मिस्बाह

मिस्बाह ने इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों की अगर बात की जाए तो बाबर से बेहतर कोई नहीं है। जिस तरह से बाबर आजम ने खुद को पिछले 2-3 साल में साबित किया है वह चीज उन्हें स्पेशल खिलाड़ी बनाती है। बाबर आजम ने व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट में हर जगह टॉप का प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह सुपरस्टार बनने जा रहा है और भविष्य में भी उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा।

विराट और बाबर में समानताएं

आपको बता दें कि बाबर आजम और विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाबर आजम ने भी पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में काफी आगे बढ़ाया है। उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट अपनी जमीन पर वापस आया और विरोधी टीमों के सामने उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। हालांकि बाबर की कप्तानी में अभी तक पाकिस्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। वहीं विराट कोहली भी क्रिकेट का वो मुकाम हासिल कर चुके हैं, जहां वह नए क्रिकेटरों के रोल मॉडल बन चुके हैं। विराट की कप्तानी में भी भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता।