पाकिस्तान क्रिकेट नाटक को वो मंच बन चुका है जहां आपको हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट आए दिन विवादों में घिरा रहता है और टीम के साथ जो ताजा विवाद जुड़ा है वो है टीम के वनडे और टी20 टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन का अपने पद से इस्तीफा देना। गैरी ने ऐसा फैसला क्यों किया इसके बारे में कुछ भी साफ नहीं है और ना ही उन्होंने खुद इस मामले पर कुछ कहा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया।
गैरी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम के कोच पद से इस्तीफ दे दिया और ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था। गैरी के द्वारा इस पद को छोड़े जाने के बाद पीसीबी ने टेस्ट के कोच जेसन गिलेस्पी को ही वनडे और टी20 टीम का हेड कोच बना दिया। अब गैरी के बारे में मिकी आर्थर ने ट्वीट किया और उनके इस फैसले को जायज ठहराया। आर्थर ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में कोच की भूमिका होनी चाहिए क्योंकि वे खिलाड़ियों के साथ निकटता से जुड़े होते हैं।
टीम चयन में कोच की भूमिका अहम
मिकी आर्थर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीम चयन के मामले में क्या आप कोच से इनपुट नहीं ले सकते, वह हर दिन खिलाड़ियों की आंखों में देखते हैं। किसी खिलाड़ी को उनकी भूमिका देने के लिए साफ रूप से बातचीत करने और प्रतिक्रिया लेने की जरूरत होती है जो कोच ज्यादा अच्छी तरह से दे सकते हैं। अगर आप टीम के चयन में कोच को शामिल नहीं करते हैं तो फिर कोच की जरूरत ही क्या रह जाती है।
गैरी कर्स्टन ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ व्हाइट-बॉल कोच के रूप में दो साल का अनुबंध किया था। उनका कार्यकाल आयरलैंड से हार के साथ शुरू हुआ था लेकिन पाकिस्तान ने सीरीज में जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में उन्हें कैरिबियन और यूएसए जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम की अगुआई वाली मेन इन ग्रीन को ICC T20 विश्व कप 2024 के दौरान ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा। उन्हें पहले मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद भारत से भी हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम ने अपने अगले दो मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन सुपर 8 में आगे नहीं बढ़ पाई।