भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का कर लिया। सीरीज के दौरान भारतीय पिचों की आलोचना करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के सुर चौथे टेस्ट के बाद बदल गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है और उसे बेस्ट टीम कहा है। उन्हें भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में रेटिंग देने में अब कोई संकोच नहीं है।
वॉन ने कहा, ‘‘”भारत मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। यदि आप 2021 को देखते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया में जीते, उन्होंने इंग्लैंड को 3-1 से हराया है। भारत में अब टी-20 विश्व कप है और वे उसे जीतने के फेवरेट भी होंगे। उन्हें 5 टेस्ट मैचों के लिए कुछ महीनों के लिए इंग्लैंड भी आना है। यह बड़ी चुनौती है। यदि वे इंग्लैंड को हराते हैं, जिन्हें घरेलू परिस्थितियों में गेंद स्विंग होने के कारण हराना मुश्किल होता है…अगर भारत यहां आकर इंग्लैंड को हराता है और मैं उनके खिलाफ दांव नहीं लगाऊंगा क्योंकि उनके पास प्रतिभा है। अगर वे इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा देते हैं तो मुझे तब लगेगा कि यह युग की बेस्ट टीम है।’’
वॉन ने बीबीसी 5 लाइव स्पोर्ट से आगे कहा, ‘‘उनके पास बहुत कुछ है। उनके पास तेजी है, क्षमता है, स्पिनर्स हैं और विराट कोहली भी हैं। यह एक जबरदस्त टीम है।’’ भारत लगातार 13वीं सीरीज अपने होम ग्राउंड पर जीता है। भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी दो मैच कुल पांच दिन में जीते। यह एक टेस्ट के कुल समय के बराबर है। भारत 0-1 से पिछड़ने के बाद छठी बार सीरीज जीता है। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम किया था।
अश्विन ने करियर में 30वीं बार पारी में 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं, अक्षर पटेल ने चौथी बार ऐसा किया। अक्षर ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के अजंथा मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मेंडिस ने भारत के खिलाफ 2008 में 26 विकेट लिए थे। अश्विन सीरीज में 32 विकेट लेने के अलावा एक शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज बने। ऋषभ पंत को मैन ऑफ मैच अवॉर्ड मिला।