भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह तक स्थगित करने का ऐलान किया। बीसीसीआई इस दौरान स्थिति पर निगाह रखेगी और इसके बाद फैसला किया जाएगा कि इसका आयोजन कहां, कब और कैसे किया जाएगा साथ ही नए शेड्यूल का ऐलान भी किया जाएगा।
ऐसा नहीं है कि पहली बार आईपीएल को बीच में स्थगित किया गया है, इससे पहले यानी साल 2021 में भी कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, लेकिन तब और अब की स्थिति में फर्क है। हालांकि बीसीसीआई के पास इस लीग को देश के बाहर भी आयोजित करने का विकल्प है, लेकिन इस पर क्या फैसला किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।
वैसे द क्रिकेटर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई से अपने यहां आईपीएल 2025 का आयोजन करने का आग्रह किया है। ईसीबी ने कहा है कि वो इसके आयोजन के लिए जरूरी सारी व्यवस्था करेगा।
IPL 2025 के बाकी मैचों को इंग्लैंड में कराने की वॉन ने दी सलाह
बहरहाल आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और इसके जरिए आईपीएल को इंग्लैंड में कराने की सलाह दे डाली। वॉन ने लिखा कि मुझे आश्चर्य है कि क्या आईपीएल को ब्रिटेन में पूरा करना संभव है। हमारे पास वेन्यू भी हैं और इस लीग के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं। उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ उनका विचार है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के ठीक बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां 20 जून से दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वॉन का शायद मानना है कि अगर आईपीएल 2025 के बाकी मैचों का आयोजन इंग्लैंड में किया जाता है तो जिन खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जाएगी वो इसके खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही रुके रह सकते हैं और इससे खिलाड़ियों को फायदा होगा क्योंकि तब तक वो इंग्लैंड की कंडीशन में पूरी तरह से रम चुके होंगे।
आपको बता दें कि इस सीजन में पहले 58 मैचों का आयोजन किया जा चुका है और अब सिर्फ 16 मैच (फाइनल समेत) और खेले जाने बाकी हैं। आईपीएल का आयोजन पहले भी विदेश में किया जा चुका है। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में, 2014 के सीजन का आधा हिस्सा यूएई में और फिर 2020 में और कोविड-19 महामारी के कारण 2021 के सीजन का दूसरा हिस्सा भारत के बाहर खेला गया। वॉन का सुझाव है कि बीसीसीआई आईपीएल को इंग्लैंड में पूरा कर सकता है और यह एक ऐसा विचार है जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के दौरे को देखते हुए संभव लगता है।