MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से मात दी। मुंबई की इस जीत में जहां सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके और राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी। राजस्थान की ओर से जोस बटलर काफी देर तक टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने से उनकी भी हिम्मत जवाब दे गई।
बटलर जेम्स पैटिनसन की गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे। वीरेंद्र सहवाग को जोस बटलर की उनकी हालत शादी में मंडप सर्विस देने वाले इंसान की लगी। सहवाग ने वीरू की बैठक नाम के कार्यक्रम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का विश्लेषण करते हुए यह बात कही। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम का वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो की शुरुआत में सहवाग कहते हैं, ‘आईपीएल में टीमों का टशन ही नहीं, रंगों का जश्न भी होता है। कल मेरे दो फेवरिट रंगों के बीच मुकाबला था। मुंबई का ब्लू और राजस्थान का पिंक।’
सहवाग ने कहा, ‘रोहित के धुरंधरों ने राजस्थान के रजवाड़े की गुलाबी को एकदम फीका कर दिया। जियो मेरे लाल, अरे मेरा मतलब है जियो मेरे नीले, जियो मेरे इंडियंस।’ वह आगे कहते हैं, ‘कल दिन सूर्या का था। जैसे वह ठान के आए थे, राजस्थान के बॉलर्स को 50 सूर्य नमस्कार करवाएंगे। बॉल को हर कोने की बाउंड्री के पार पहुंचा कर स्मैशिंग सूर्या ने राजस्थान के गेंदबाजों को चांद-तारे दिखा दिए और मुंबई को पहुंचा दिया 193 रन के पार।’
राजस्थान की पारी के बारे में सहवाग ने कहा, ‘उसके जीतने के लिए बहुत जरूरी थी एक अच्छी शुरुआत, लेकिन बोल्ट और बुमराह ने बैट्समैन पर ऐसा प्रेशर बनाया, जैसे कुछ माता-पिता बेटी के कॉलेज की पढ़ाई के तुरंत बाद उस पर शादी का प्रेशर बनाते हैं। पहले तो बोल्ट ने जायसवाल को डक पर आउट किया। उसके बाद बुमराह ने स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया। फिर संजू भी बोल्ट की गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। एक संजू बाबा 308 पर नॉटआउट रहे थे, एक ये संजू बाबा हैं जो खाता ही नहीं खोल पा रहे हैं।’
सहवाग ने अप्रत्यक्ष रूप से जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा, ‘जोस बटलर जो बहुत बढ़िया खेले पर उनको ना मिला कोई सपोर्ट। उनकी बैटिंग देखकर मुझे शादी के मंडप सर्विस वाला याद आ गया, जो मेहमानों के जाने के बाद अंत तक रुकता है। वैसी हालत जोस बटलर की थी, पर पोलार्ड ने बगिया से आम तोड़ने वाली स्टाइल में उनका कैच पकड़कर मैच को डाल दिया, मुंबई के बस्ते में। भईया कैचेस विन मैचेस। एक और खास बात। अनुकूल रॉय का भी कैच गजब का था। मजा आ गया देखकर।’