MI vs RR IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2024 के 14वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस की पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। बोल्ट ने पॉवरप्ले के दौरान ऐसी घातक गेंदबाजी कर दी कि मुंबई के बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं पाए और इस टीम के टॉप 4 में से तीन बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हो गए। बोल्ड ने इस टीम के तीन बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर आउट करते हुए उमेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।
बोल्ट ने पॉवरप्ले में 3 ओवर में 13 रन देकर लिए 3 विकेट
बोल्ट ने पॉवरप्ले के दौरान तीन ओवर फेंके और इसमें सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट किया और इसके बाद नमन धीर और फिर डेवाल्ड ब्रेविस को भी इसी तरह से आउट करके मुंबई की हवा निकालकर रख दी। बोल्ट की गेंदबाजी की वजह से मुंबई ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। वहीं पॉवरप्ले के दौरान 3 विकेट लेने वाले बोल्ट आईपीएल के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उमेश यादव के आगे निकल गए और संदीप शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। बोल्ट के नाम अब आईपीएल पॉवरप्ले में 55 विकेट हो गए जबकि उमेश यादव के नाम पर 53 विकेट हैं।
आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
61-भुवनेश्वर कुमार
56- दीपक चाहर
55-संदीप शर्मा
55 – ट्रेंट बोल्ट
53-उमेश यादव
52- जहीर खान
51 – इशांत शर्मा
बोल्ट ने भुवी को पीछे छोड़ा
आईपीएल में बोल्ट अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी पर आ गए। बोल्ट ने नाम पर अब पहले ओवर में 25 विकेट हैं तो वहीं भुवी ने भी पहले ओवर में इतने ही विकेट लिए हैं, लेकिन बोल्ट ने 25 विकेट 486 गेंदों पर लिए जबकि भुवी ने 25 विकेट 696 गेंदों पर ली थी। यानी बोल्ट ने भुवी से कम गेंदें फेंककर 25 विकेट पहले ओवर में लेने का कमाल किया।
आईपीएल के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट
25 – ट्रेंट बोल्ट (486 गेंद)
25 – भुवनेश्वर कुमार (696)
15 – प्रवीण कुमार (534)
13 – संदीप शर्मा (468)
12- दीपक चाहर (432)
12 – जहीर खान (390)
