MI vs RR IPL 2024: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं चल पाया और वह इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस मुकाबले में शून्य पर आउट होने के बाद हिटमैन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए तो वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया।

रोहित शर्मा 17वीं बार डक पर हुए आउट

राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने रोहित शर्मा को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर गोल्डन डक पर आउट कर दिया। रोहित शर्मा का कैच इस मैच में विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका। इस मैच में शून्य पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बने। इस लीग में वह 17वीं बार डक पर आउट हुए और दिनेश कार्तिक की बराबरी कर बैठे। इस लीग में दिनेश कार्तिक भी 17 बार डक पर अपना विकेट गंवा चुके हैं और आईपीएल में अब रोहित और कार्तिक सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट

17 – रोहित शर्मा
17- दिनेश कार्तिक
15 – ग्लेन मैक्सवेल
15 -पीयूष चावला
15 – मनदीप सिंह
15 – सुनील नरेन

रोहित ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

आईपीएल में यह रोहित शर्मा का 246वां मैच था और वह इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। रोहित ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में अब तक 245 मैच खेले हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं और उन्होंने अब तक 253 मैच खेले हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच

253 – एमएस धोनी
246 – रोहित शर्मा
245 – दिनेश कार्तिक
240 – विराट कोहली<br>229 -रवींद्र जडेजा
220 – शिखर धवन
205 – सुरेश रैना
205 – रॉबिन उथप्पा
204 – अंबाती रायडू
200 – रविचंद्रन अश्विन