इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सोमवार (7 अप्रैल) को रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने तिलक वर्मा को आउट करके दिग्गज ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिए। यह विकेट काफी अहम था। तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ 89 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मैच में वापसी हुई।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20 में यह मुकाम हासिल करने वाले भारतीय बने

युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। वह 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने 206 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला ने 192 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार के 184 विकेट हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन और ड्वेन ब्रावो के 183-183 विकेट हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

रैंकखिलाड़ीकब से कब तक खेलेमैचविकेट
1भुवनेश्‍वर कुमार2011-2025180184
2ड्वेन ब्रावो2008-2022161183
3लसिथ मलिंगा2009-2019122170
4जसप्रित बुमरा2013-2025134165
5उमेश यादव2010-2024148144
6संदीप शर्मा2013-2025131141
7हर्षल पटेल2012-2025110139
8मोहित शर्मा2013-2025115133
9मोहम्मद शमी2013-2025115132
10ट्रेंट बोल्ट2015-2025109126