MI vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के 25वें लीग मैच में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच की प्रतिद्वंदिता देखने योग्य होगी क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं। कोहली जहां दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं तो वहीं बुमराह टी20 प्रारूप के सबसे बेस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। मुंबई के खिलाफ कोहली आरीसीबी के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज का सामना वो किस तरह से करते हैं। हालांकि इन दोनों के बीच का जो रिकॉर्ड अब तक रहा है उससे साफ जाहिर हो जाता है कि कोई किसी से कम नहीं है।

विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह का मुकाबला देखने योग्य होगा। हालांकि आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों का सामना एक-दूसरे से पहले हो चुका है और दोनों के आंकड़े साफ तौर से कहते हैं कि कोई किसी से कम नहीं है। कोहली ने इस लीग में अब तक बुमराह की 92 गेंदों का सामना किया है और इन गेंदों पर उन्होंने 140 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान बुमराह की गेंद पर 15 चौके और 5 छक्के लगाए हैं जबकि उनका उनका स्ट्राइक रेट बुमराह के खिलाफ 152.2 का रहा है तो वहीं औसत 35.0 का रहा है। बुमराह ने कोहली को अपनी 92 गेंदों पर 4 बार आउट किया है जो किसी भी लिहाज से बुरा नहीं है यानी औसतन उन्होंने कोहली को 23 गेंदों के बाद आउट किया है।

आईपीएल में बुमराह के खिलाफ विराट कोहली</strong>

रन- 140
बॉल – 92
स्ट्राइक रेट – 152.2
औसत – 35.00
आउट – 4

आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बतौर ओपनर वो अब तक अपनी टीम के लिए खेले 5 मैचों में 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेल चुके हैं। पिछले 5 मैचों में कोहली ने 105.33 की औसत साथ ही 146.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कोहली का अब तक का बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है और उन्होंने इस सीजन का पहला शतक भी लगाया था। वहीं मुंबई और आरसीबी के बीच के मुकाबलों की बात करें तो इसमें एमआई ने 18 मैच जीते हैं तो वहीं आरीसीब को 14 मैचों में जीत मिली है।