MI vs RCB IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया, लेकिन वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम के लिए खेलेंगे। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चूंकि सूर्यकुमार ने इंजरी से वापसी की है ऐसे में वो पहली पारी में फील्डिंग नहीं करेंगे, लेकिन दूसरी पारी में वो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं आरसीबी ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव कैमरन ग्रीन के रूप में हुआ और उनकी जगह विल जैक को मौका दिया गया। विल जैक का आईपीएल में ये आरीसीबी के लिए डेब्यू मैच होगा।
आरसीबी ने कैमरन ग्रीन को पहले 4 मैचों में आजमाया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इन मैचों में निराश करने वाला रहा था और अंत में टीम की हित को ध्यान में रखते हुए विल जैक को मौका दिया गया। वहीं सूर्यकुमार यादव को मुंबई ने अपने चौथे लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था, लेकिन वो पहले मैच में डक पर आउट हो गए थे। इस मैच में मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और पीयूष चावला की जगह टीम में श्रेयस गोपाल को मौका दिया गया। आरसीबी ने इस मैच में तीन बदलाव किए और विल जैक के अलावा महिपाल लोमरोर और विजयकुमार वैश्य को मौका दिया गया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।
सबस्टीट्यूट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार वैश्य, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
सबस्टीट्यूट प्लेयर- सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, करन शर्मा।