MI vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में मुंबई की तरफ से इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ ऐसी दमदार बल्लेबाजी कर दी कि जीत के लिए मिला 197 रन का लक्ष्य बहुत ही छोटा नजर आया।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए, लेकिन मुंबई ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया और आरसीबी को इस सीजन के छठे मैच में पांचवीं हार मिली तो वहीं मुंबई को 5वें मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल हुई। इस मैच में बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए आरसीबी के खिलाफ लगाया सबसे तेज अर्धशतक

इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं दिख रहा था, लेकिन इसे मुंबई के बल्लेबाजों ने आसान बना दिया। रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग करने आए और इशान ने ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने पहले 23 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर वो 69 रन बनाकर आउट हो गए। जब इशान आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 101 रन था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए और आते ही उन्होंने अपना पुराना अंदाज दिखाया शुरू कर दिया।

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में सिर्फ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और फिर वो 19 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से इस लीग में आरसीबी के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। वैसे ओवरऑल वो ऐसा करने वाले सुनील नरेन और निकोलस पूरन के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। नरेन और पूरन ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 15-15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। हालांकि जब सूर्यकुमार जब आउट हुए तब तक मैच पूरी तरह से मुंबई की पकड़ में था और टीम जीत के करीब आ चुकी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने भी 24 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली।

आरसीबी की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और इस टीम के लिए कप्तान डुप्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी बेहद आकर्षक रही और उन्होंने 23 गेंदों पर 4 छक्के 5 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। इस मैच में आरसीबी की गेंदबाजी असरहीन दिखी और इसका फायदा मुंबई के बल्लेबाजों ने उठाया तो वहीं मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए।