MI vs RCB IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं चले और उन्होंने अपना विकेट सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन के स्कोर पर गंवा दिया। कोहली को बुमराह ने इस मैच में विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया और इस लीग में ये 5वां मौका था जब बुमराह ने कोहली को आउट किया।
इस मैच में सबकी निगाहें कोहली और बुमराह के टक्कर पर टिकी थी, लेकिन यहां पर बाजी पूरी तरह से बुमराह के हाथों में रही और उन्होंने कम से कम ये मुकाबला तो जीत लिया। वहीं कोहली को इस लीग में 5वीं बार आउट करके बुमराह ने इन 4 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो मोहम्मद शमी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।
बुमराह ने तोड़ा इन चार खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
बुमराह ने कोहली को आईपीएल में 5वीं बार आउट किया और एक साथ धवन कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मिचेल मैक्लेघन और सुनील नरेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन चारों गेंदबाजों ने आईपीएल में कोहली को अब तक 4-4 बार आउट किया है और अब 5वीं बार बुमराह ने विराट को आउट कर इन गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह अब आईपीएल में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में मो. शमी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। शमी ने भी कोहली को इस लीग में अब तक 5 बार आउट किया है। कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार संदीप शर्मा ने 7 बार आउट किया है।
आईपीएल में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
7 – संदीप शर्मा
6- आशीष नेहरा
5 – मोहम्मद शमी
5 – जसप्रीत बुमराह
4 – धवल कुलकर्णी
4 – भुवनेश्वर कुमार
4 – मिचेल मैक्लेघन
4 – सुनील नरेन
आईपीएल में कोहली बनाम बुमराह
आईपीएल में कोहली ने बुमराह की अब तक 95 गेंदों का सामना किया है और इसमें कोहली ने उनकी गेंदों पर 140 रन बनाए हैं जबकि बुमराह ने कोहली को इस दौरान 5 बार आउट किया है। बुमराह के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 147.36 का रहा है।
आईपीएल में बुमराह की गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज
6 – ऋषभ पंत
5 – विराट कोहली<br>5 – ग्लेन मैक्सवेल
4 – राशिद खान
4 – ड्वेन ब्रावो
4 – आंद्रे रसेल