MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को उनके घरेलू मैदान पर आईपीएल 2024 के 33वें लीग मैच में 9 रन से हरा दिया और इस लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई का ये 7वां लीग मैच था और इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में छलांग लगाई और नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गई। इस मैच में जीत के साथ ही मुंबई को अब 6 अंक हो गए हैं तो वहीं इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब की टीम को एक स्थान नीचे आना पड़ा और ये टीम 8वें से 9वें नंबर पर पहुंच गई। इस समय अंकतालिका में राजस्थान की टीम 12 अंक के साथ पहले नंबर पर है जबकि केकेआर और सीएसके दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और दोनों के 8-8 अंक हैं।
शुरुआती झटके से उबर नहीं पाई पंजाब
पंजाब के खिलाफ इस मैच में जीत की पटकथा मुंबई ने तब लिख दिया जब इस टीम के पहले 4 विकेट सिर्फ 14 रन पर ही गिर गए और टीम भारी दवाब में आ गई। 4 विकेट इतनी जल्दी गिर जाने के बाद पंजाब की टीम इससे उबर नहीं पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बुमराह ने सैम करन और रिली रोसो जबकि कोएत्जी ने प्रभसिमरन सिंह और लियान लिविंगस्टोन को आउट करके शीर्ष क्रम को पूरी तरह से झकझोर दिया। हालांकि इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 61 रन की पारी खेलकर मुंबई की हवा टाइट कर दी थी, लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए और पंजाब को जीत नहीं मिल पाई। पंजाब को जीत के लिए इस मैच में 193 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट हो गई और उसे 9 रन से हार मिली।
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और पंजाब ने शुरुआत भी अच्छी की और इशान किशन के रूप में पहला विकेट 18 के स्कोर पर गिरा दिया, लेकिन फिर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर डाली। रोहित शर्मा फिर 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सूर्यकुमार ने फिर अच्छी पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर 78 रन बनाए और आउट हुए, लेकिन तब तक टीम की स्थिति सुधर गई थी। इसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 10 रन की पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 14 रन बनाए।