IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल 2025 में नहीं चल रहा है। वो मैच दर मैच फेल हो रहे हैं और मुंबई के खिलाफ भी उनका बुरा हाल हुआ जब वो सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। पंत के इस स्कोर पर आउट होने के बाद क्रिकेट फैंस उनसे बेहद नाराज दिखे और जमकर उन्हें ट्रोल कर दिया।

इस मैच में पंत चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे और 6 गेंदों का सामना करने के दौरान वो रन के लिए जूझते नजर आए। पंत इस सीजन में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन वो अब दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो फैंस के सब्र का बांध टूट गया।

एक यूजर ने तो पंत को क्रिकेट इतिहास का सबसे फ्रॉड क्रिकेटर करार दिया तो वहीं एक ने कहा कि उन्होंने 27 करोड़ लिए हैं, लेकिन अब तक 27 रन भी नहीं बना पाए हैं। इस यूजर ने पंत को टी20 क्रिकेट का मोस्ट ओवर रेटेड खिलाड़ी करार दिया तो एक ने कहा कि सब उनकी तुलना केएल राहुल से किस तरह से कर रहे हैं।