आईपीएल 2024 के 67वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए। लखनऊ के खिलाफ इस मैच में तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया।
इस मैच में आखिरकार मुंबई ने अपने तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका दे ही दिया। अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने के लिए 13 मैचों का इंतजार करना पड़ा। अर्जुन ने पूरा सीजन ही बेंच पर बैठकर बिता दिया, लेकिन आखिरी मुकाबले में मुंबई ने उन पर रहम खाते हुए उन्हें खिलाने का फैसला किया।
तिलक वर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
रोहित शर्मा को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई, लेकिन वो इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में टीम में शामिल हैं और वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। तिलक वर्मा को इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और वो इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में भी टीम में नहीं हैं। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कहा कि इस मैदान पर चेज करना ज्यादा अच्छा होगा और इसकी वजह से मैंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।
