MI vs PBKS, Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2023 में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से है। इस सीजन में लगातार दो हार के साथ अपने सफर का आगाज करने वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। मुंबई ने पिछले तीन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। वहीं पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में पंजाब के लिए आज सबसे बड़ी चुनौती मुंबई की जीत की लय को बिगाड़ना होगा।

कैसा है वानखेड़े की पिच का मिजाज?

आज का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों की मदद वाली पिच कहा जाता है। इस मैदान पर अभी तक सीजन के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में स्कोर 150 के पार गया था तो वहीं मुंबई और केकेआर के मैच में भी स्कोर 186 तक गया था।

ऐसे में इतना तो तय है कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि अभी तक जो दो मैच यहां हुए हैं उसमें चेज करने वाली टीम ही जीती है। पिच से तेज गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कलाई के गेंदबाज उठा सकते हैं।

मैच के समय कैसी होगी वेदर कंडीशन?

शाम को मैच के वक्त स्टेडियम में खिलाड़ियों को उमस परेशान कर सकती है, क्योंकि मुंबई में गर्मी अच्छी खासी पड़ रही है। बारिश के कोई आसार नहीं हैं, इसलिए फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। बात करें तापमान की तो मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

आईपीएल में मुंबई और पंजाब के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 29 मैचों में 15 मुंबई ने जीते हैं जबकि 14 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats