MI vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपने पहले तीन लीग मैच गंवा दिए हैं। हालांकि इस तीन हार के बाद भी मुंबई के टीम के युवा बल्लेबाज नमनधीर को विश्वास है कि उनकी टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फाइनल तक पहुंचने में सफल रहेगी। मुंबई को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और इस मैच से पहले नमनधीर ने टीम की सफलता साथ ही ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर काफी कुछ कहा।

फाइनल खेलेगी मुंबई की टीम

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले एमआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नमन धीर ने बताया कि कैसे वह और मुंबई टीम के बाकी खिलाड़ी अभी भी आईपीएल 2024 फाइनल खेलने के लिए आशान्वित हैं। एमआई ने 2014, 2015 और 2018 में ऐसी धीमी शुरुआत से उबरकर प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। नमनधीर ने कहा कि टीम का अभी भी माहौल बहुत अच्छा है और खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है। ऐसा नहीं है कि हम सीजन के सभी मैच हार गए हैं, अभी भी मैच खेले जाने बाकी हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस सीजन में फाइनल खेलेंगे।

टीम का माहौल है शानदार

नमन धीर पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि किस तरह से रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने उनकी मदद की है। उन्होंने कहा कि टीम के अंदर माहौल बहुत अच्छा है, मुझे इसमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे हार्दिक (पांड्या) भाई, रोहित (शर्मा) भाई से बल्लेबाजी की सलाह मिली है, उन्होंने मुझे सिर्फ अपना खेल खेलने के लिए कहा है और मैं वैसा ही करता हूं। धीर ने कहा कि मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने मुझसे बिना किसी दबाव के मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहा।