MI vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स टीम के नियमित कप्तान अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह इस मैच में टीम की कमान फॉफ डुप्लेसिस ने संभाली। वहीं इस मैच में केएल राहुल को दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। डुप्लेसिस ने बताया कि अक्षर पटेल बीमार हैं और इसकी वजह से इस मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे।
बीमार होने की वजह से मैदान पर नहीं उतरे अक्षर पटेल
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के खिलाफ कप्तानी कर रहे डुप्लेसिस ने बताया कि अक्षर पटेल पिछले दो दिनों से बीमार हैं और इसकी वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। वहीं इस मैच में दिल्ली ने केएल राहुल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारने का फैसला किया। उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई। राहुल ने दिल्ली के लिए पिछले मैच में ओपनिंग की थी और शतकीय पारी खेली थी।
टॉस जीतने के बाद डुप्लेसिस ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अक्षर पिछले दो दिनों से वे बहुत बीमार हैं, उन्हें फ्लू है, इसलिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इस सीजन में उन्होंने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आज हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे। क्या मौका था, अगर आप किसी भी टीम से पूछें, सीजन का आखिरी गेम, तो आपके पास शीर्ष चार में पहुंचने का मौका है, आप मुस्कुराएंगे और आप दोनों हाथों से उस मौके को लपक लेंगे। हम एक अच्छी टीम के साथ खेल रहे हैं और इसके लिए तैयार हैं। पिछले 5-6 मैचों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हर दिन एक नया मौका मिलता है।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्वनी कुमार, सत्यनारायण राजू।