इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार (20 अप्रैल) को बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। रोहित ने अब इस पारी के लिए भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के पूर्व सदस्य अभिषेक नायर को धन्यवाद कहा। बाद में इस पर अभिषेक नायर ने रिएक्ट किया। बीते दिनों भारतीय टीम से अभिषेक नायर की छुट्टी हो गई। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए।

भारतीय टीम से छुट्टी होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से फिर से जुड़ने से पहले अभिषेक नायर भारतीय कप्तान के साथ पर्दे के पीछे काम कर रहे थे। क्रिकबज को अनुसार रोहित और नायर पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे। उनकी साझेदारी मौजूदा आईपीएल सीजन में भी जारी थी। दरअसल, 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित के प्रभावशाली 26 रन से एक दिन पहले दोनों के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के बीकेसी सुविधा में नायर के साथ काम करते हुए देखा गया था।

अभिषेक नायर के लिए रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

MI vs CSK, IPL 2025, Rohit Sharma Thanks Abhishek Nayar
अभिषेक नायर के लिए रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी। (Rohit Sharma Instagram Story Screenshot)

खराब फॉर्म में थे रोहित

रोहित ने रविवार (20 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े में नाबाद 76 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नायर को धन्यवाद दिया। रोहित सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म में थे। उन्होंने 0, 8, 13, 17 और 18 के स्कोर किया। लगातार दो प्रभावशाली पारियों के बाद वह फॉर्म में दिखने लगे हैं।

रोहित का 2027 विश्व कप पर फोकस

रोहित और नायर के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनका सहयोग मौजूदा आईपीएल सीजन से पहले और उसके दौरान भी जारी रहा। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि रोहित 2027 विश्व कप तक खेलना जारी रखने की योजना बना रहे हैं। वह अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी दोनों पर काम करने के लिए नायर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

MI vs CSK, IPL 2025, Rohit Sharma, Abhishek Nayar Story
अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा की स्टोरी पर रिप्लाय किया। (फोटो- Abhishek Nayar Instagram Story Screenshot)

रोहित के करीबियों की छुट्टी

नायर को बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ से छुट्टी कर दी। बीसीसीआई ने तीन अन्य सदस्यों फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर सोहम देसाई और मालिशिया अरुण कनाडे को भी बाहर कर दिया। माना जाता है कि ये चारों रोहित के करीबी हैं।

केएल राहुल भी दे चुके हैं श्रेय

नायर को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया गया। बीसीसीआई ने तब से सीतांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। ऐसा नहीं है कि अभिषेक नायर ने केवल रोहित शर्मा की मदद की है। केएल राहुल ने भी बीते दिनों कहा था कि नायर ने टी20 में बल्लेबाजी सुधारने में मदद की।