इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 का 37वां मैच रविवार को मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियन्स के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर उनके फैन्स को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। दरअसल, पंड्या मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी मयंक मार्कंडेय पर इनता ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने गाली तक दे डाली। पंड्या को उस वक्त गुस्सा आया था, जब मार्कंडेय ने कोलकाता के उपकप्तान रॉबिन उथप्पा का कैच छोड़ दिया था। इससे पंड्या बेहद नाराज हो गए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हार्दिक गुस्से में मार्कंडेय को कुछ कहते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसा दूसरी पारी के छठवें ओवर के दौरान हुआ। इस वक्त उथप्पा स्ट्राइक पर थे और उन्होंने चार रन बनाए थे। पंड्या ने गेंद फेंकी और उथप्पा ने उस पर शॉट मारने की कोशिश की। गेंद सीधा मार्कंडेय के हाथों में गई, लेकिन वह कैच नहीं ले सके और गेंद उनके हाथों से छूट गई। हालांकि मार्कंडेय के चेहरे पर कैच छूट जाने की निराशा भी साफ देखी जा सकती है। उसके बाद उथप्पा ने धुंआधार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 54 रन बनाए।

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (नाबाद 35 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 37 वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया। कोलकाता के लिए रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।

मुंबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत की बदौलत मुंबई ने प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। मुंबई के लिए हार्दिक ने दो और मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मरक डेय और क्रूणाल पांडया ने एक-एक विकेट हासिल किया।