ICC Cricket World Cup 2019 में रविवार (30 जून) को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने टीम इंडिया की इस हार के लिए ऑरेंज जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ऑरेंज रंग की वजह से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला टूट गया। महबूबा मुफ्ती ने यह बात ट्वीट में लिखी। साथ ही, सलाह दी कि टीम इंडिया की किट से ऑरेंज रंग को पूरी तरह दूर कर देना चाहिए।
महबूबा ने किया यह ट्वीट: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘आप मुझे वहमी कह सकते हैं, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि ऑरेंज रंग की जर्सी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में भारत की जीत के सिलसिले को खत्म कर दिया।’’
National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैच से पहले कही थी यह बात: बता दें कि भारत-इंग्लैंड के क्रिकेट मैच से पहले भी महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा था कि आखिरकार क्रिकेट ने भारत और पाकिस्तान को एक कर दिया। महबूबा के इस ट्वीट ने विश्व कप की अंक तालिका की स्थिति को उजागर किया था। दरअसल, अगर इस मैच में भारत इंग्लैंड को हरा देता तो सेमीफाइनल में जगह बनाने की पाकिस्तान की उम्मीदें और मजबूत हो जातीं। ऐसा होने पर टूर्नामेंट में एक बार और भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता था।
Bihar News Today, 01 July 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मैच के लिए महबूबा ने लिखी थी यह बात: महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा था, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स भी दुआ कर रहे हैं। चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने दोनों देश एक तरफ तो नजर आ रहे हैं।’’
यह रहा मैच का नतीजा: बता दें कि बर्मिंघम के एडबैस्टन ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया। इयॉन मॉर्गन की अंग्रेज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। भारतीय बल्लेबाजी शुरुआत में ही उस वक्त लड़खड़ा गई थी, जब तीसरे ही ओवर में लोकेश राहुल आउट होकर पविलियन लौट गए थे। मैच के आखिरी 10 ओवर में टीम इंडिया तेजी से रन बनाने में असफल रही और मुकाबला हार गई।