IND vs PAK Test Cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अक्टूबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में रोमांचक मैच खेला गया था। आखिरी गेंद पर इस मैच का नतीजा निकला था। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। यह मैच देखने 90 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। इस बीच अब खबर है कि एमसीजी और विक्टोरिया सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच कराने के लिए संपर्क किया है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एसईएन रेडियो पर एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने खुलासा किया कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) और विक्टोरिया सरकार ने भारत – पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल टेस्ट की मेजबानी के बारे में बात की है। राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) ने 2007 से एक दूसरे के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

क्यों एमसीसी भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी चाहता है (Why MCC wants to host IND vs PAK Test)

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें 2013 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली हैं और विश्व कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) जैसे मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। दोनों टीमों के बीच मैच देखने रिकॉर्डतोड़ संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचते हैं। ब्रॉडकास्टर्स को भी काफी फायदा होता है। इससे आईसीसी (ICC) और क्रिकेट बोर्ड्स की काफी आमदनी होती है। यही कारण है कि एमसीसी दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट कराना चाहता है।

एमसीसी का बयान (MCC Statement)

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा कि टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच को देखने के लिए 90,293 प्रशंसक आए थे। इसके बाद एमसीजी (MCG) टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की मेजबानी करना चाहता है। उन्होंने कहा, “लगातार तीन टेस्ट शानदार होगा। स्टेडियम हमेशा भरा मिलेगा। हमने इसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत की है। विक्टोरिया सरकार ने भी बातचीत की है। व्यस्त शेड्यूल में मैच कराना काफी पेंचिदा है। यह बहुत बड़ा चैलेंज है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)के समक्ष इसे उठाएगा। वह इसके लिए जोर लगाएगा।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान (CA Statement)

2023 और 2027 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम की बात करें तो भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट निर्धारित नहीं है। 2023 में एशिया कप पाकिस्तान और एकदिवसीय विश्व कप भारत में होना है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच खींचतान देखने को मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से पुष्टि की कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट या टेस्ट सीरीज खेलने का कोई भी निर्णय पूरी तरह से बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के हाथों में है,लेकिन दोनों बोर्ड अगर इसके लिए तैयार होते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मेजबानी में दिलचस्पी दिखाएगा।