भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। ये मैच मयंक अग्रवाल के लिए बेहद खास है क्योंकि वो इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज कर रहे हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले कप्तान कोहली ने टोपी देकर उन्हें टीम में मौका दिया है। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 295वें खिलाड़ी बन गए हैं।

एडिलेड में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। आस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीत सीरीज में बराबरी कर ली थी। दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं। मैच के एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था। भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया है तो वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की वापसी हुई है। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा। कोहली ने साफ कर दिया है कि मयंक के साथ हनुमा विहारी ओपनिंग करेंगे जबकि रोहित नंबर-6 पर आएंगे। आस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। बीते दोनों मैचों में नाकाम रहने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को मौका मिला है। ऐसे में डेब्यू मैन मयंक के लिए ये एक बड़ा मौका है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

आस्ट्रेलिया : टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोश हेजलवडु और मिशेल स्टार्क।