भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में मेंटरशिप की पेशकश की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य मनोज तिवारी ने धोनी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि उन्होंने फोन उठाया या नहीं क्योंकि फोन पर उनसे संपर्क करना मुश्किल है।
धोनी ने भारत को 2007 आईसीसी टी20, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब दिलाया। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हैं। धोनी को लेकर यह दावा किया जाता है कि वह फोन से दूर रहते हैं। कई खिलाड़ी यह कह चुके हैं उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाता। ऐसे में मनोज तिवारी से जब धोनी के भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर बनने की मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जिक्र करते हुए धोनी पर तंज कसा।
पता नहीं वो रिप्लाई क्या करेंगे…वो मैसेज पढ़ेंगे की नहीं पढ़ेंगे
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, “वो फोन उठाए हैं ना? जहां तक मुझे पता है फोन पे मिलना बहुत मुश्किल है वो! मैसेज का रिप्लाई भी मिलता बहुत कम है। बहुत खिलाड़ियों ने अपने समय में कहा भी है। पता नहीं वो रिप्लाई क्या करेंगे…वो मैसेज पढ़ेंगे की नहीं पढ़ेंगे।”
धोनी-गंभीर की जोड़ी देखने लायक होगी
मनोज तिवारी ने कहा,”पहली बात तो यह है कि वह इस भूमिका को स्वीकार करेंगे या नहीं। मेरे लिए यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि उनका क्या प्रभाव पड़ेगा। एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में उनका अनुभव बहुत काम आएगा, क्योंकि आज जो नए खिलाड़ी उभर रहे हैं और भारतीय टीम के स्टार बन रहे हैं, वे उन्हें बहुत सम्मान देते हैं। एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जोड़ी भी देखने लायक होगी।”