मणिपुर की जघन्य घटना पर पूरे देश में रोष है। सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है। हर कोई दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहा है। इस बीच खेल जगत की कई हस्तियों ने मणिपुर की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस घटना पर नाराजगी जाहिर करने वालों में ओलंपिक मेडलिस्ट से लेकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर तक शामिल हैं।

हरभजन सिंह की तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि अगर मैं कहूं कि मुझे गुस्सा आ रहा है तो यह एक अतिश्योक्ति होगी, लेकिन हकीकत तो यह है कि गुस्से के मारे में सुन्न हो गया है। मणिपुर में जो भी हुआ है उससे मैं बहुत शर्मिंदा हूं।

हरभजन ने आगे कहा कि अगर इस भयानक अपराध के दोषियों को कानून के तहत सजा नहीं दी जाती है तो हमें खुद को इंसान कहना बंद कर देना चाहिए। इस घटना ने मुझे परेशान कर दिया है। सरकार को इस मामले पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

मीराबाई चानू ने पीएम से की अपील

ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मणिपुर को बचाने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी कृपया हमारे राज्य मणिपुर की मदद करें और उसे बचाएं।

2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग का पहला मेडल दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने भी मणिपुर की घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विजेंदर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है, चांद पर बाद में चले जाना पहले मणिपुर संभाल लेते।”

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि हमारे ग्रह का मनुष्य सबसे खराब प्रजाति साबित हो सकता है। मणिपुर की वीडियो ने इस बात को फिर से साबित कर दिया है। यह वीडियो चौंकाने और बहुत घिनौना है। उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा औक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

क्या है मणिपुर की घटना

आपको बता दें कि जिस वीडियो को लेकर मणिपुर फिर से सुर्खियों में है वह वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में भीड़ के द्वारा दो लड़कियों को निर्वस्त्र करके सड़क पर नंगा दौड़ाया जा रहा है। वीडियो में लड़कियों के साथ पिटाई भी होती दिख रही है। वहीं एक युवक तो लड़की के प्राइवेट पार्ट को भी छूता दिख रहा है। गुरुवार को मानसून सत्र के आगाज से पहले पीएम मोदी ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की।