भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया। मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले के रद्द होने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने निराशा जताई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसका पूरा दोष भारतीय टीम पर मढ़ा है तो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न ने इसे शर्मनाक बताया है। दूसरी दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम का बचाव करते हुए बताया है कि भारतीय खिलाड़ी क्यों घबराहट महसूस कर रहे थे।
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया कि,’सहायक फीजियो योगेश परमार के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने से भारतीय खिलाड़ियों को घबराहट हो रही थी जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलने में असहजता हुई।’
उन्होंने आगे कहा कि,’अगर यह कोई और होता आपको लॉजिस्टिक्स मदद की जरूरत होती तो कर देता। यह सब इतना डरावना नहीं होता, लेकिन जब फीजियो ही इसकी चपेट में आ गए तो मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ी घबराहट होने लगी।’
पूर्व खिलाड़ियों ने बताया शर्मनाक
भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज का इस तरह अंत होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर दोष मड़ दिया है। उन्होंने कहा कि,’भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाई है लेकिन इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ ऐसा ही किया था।’
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने कहा कि,’यह बहुत शर्मनाक है, यह शानदार श्रृंखला रही।’ दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और मार्क बुचर ने भारतीय टीम का बचाव किया है। पीटरसन ने कहा कि,’इंग्लैंड ने कोविड-19 के डर के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई थी। ऐसे में भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए।’
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर बोले कि,’यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल फिर से शुरू होगा और इस टेस्ट को आगे खिसकाने से भारतीय खिलाड़ियों के लिए उस प्रतियोगिता (आईपीएल) की शुरुआत में भाग लेना मुश्किल होता। अगर कोई भारतीय खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव आता तो उसे कम से कम 10 दिनों तक ब्रिटेन में क्वारंटीन रहना पड़ता।’
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज के चार मुकाबलों के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे था। ऐसे में भारत के पास जहां सीरीज जीतने का मौका था वहीं मेजबान इंग्लैंड के पास भी सीरीज बराबर करने का समान अवसर था। ऐसे में इस सीरीज का कोई नतीजा अभी नहीं आया है। बीसीसीआई के मुताबिक ईसीबी के आगे इस मैच को रिशेड्यूल करने की पेशकश की गई है जिस पर दोनों देशों के बोर्ड काम करेंगे।