HS Prannoy Wins: भारत के स्टार शटलर एच प्रणॉय ने रविवार को चीन के वेंग हॉन्ग यैंग को हराकर मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता। दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मैच एक घंटा 34 मिनट चला और आखिरकार प्रणॉय ने इसे अपने नाम किया। प्रणॉय के अलावा कोई और भारतीय किसी दूसरे इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना पाया था।
इस टूर्नामेंट में प्रणॉय ने अपने सभी मैच तीसरे गेम में जाकर जीते। पहले राउंड में प्रणॉय ने चीनी ताइपे के चो टिन चेन को हराया था। वहीं इसके अगले राउंड में चीन के ली शि फेंड को मात दी। क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय ने जापानी खिलाड़ी केंता निशिमोटो को हराया था। सेमीफाइनल में उनके खिलाफ खेलने वाले क्रिश्चियन एडिनाटा रिटायर हर्ट हो गए थे।
प्रणॉय ने जीता रोमांचक मुकाबला
प्रणॉय ने फाइनल मैच 21-19, 13-21, 21-18 से जीता। दोनों खिलाड़ियों के कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। पहला गेम प्रणॉय ने 21-19 से जीता था। इसके बाद चीन के खिलाड़ी ने अगले गेम जबरदस्त वापसी की। प्रणॉय इस गेम में थके और नजर आ रहे थे और केवल 13 अंक ही हासिल कर पाए।
डिसाइडर गेम में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। प्रणॉय ब्रेक तक 12-10 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने चीनी खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए। आखिर के समय वेंग ने वापसी की कोशिश की लेकिन प्रणॉय टाइटल जीतने में कामयाब रहे।
प्रणॉय के अलावा ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी सेमीफाइल में पहुंची थी। सिंधु को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की जॉर्जिरिया मरिस्का के हाथों मात मिली थी। सिंधु यह मैच 14-21, 17-21 से हारी थी।