विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई। इसके साथ ही विराट कोहली का अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को कोई खिताब दिलाने का सपना फिर अधूरा रह गया। हालांकि, विराट कोहली इकलौते भारतीय कप्तान नहीं है, जिनका आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना टूटा हो। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली ही ऐसे भारतीय कप्तान रहे हैं, जिन्होंने अपनी अगुआई में भारत को आईसीसी टूर्नामेंट जिताया है।
विस्तार में जाने से पहले यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का नाम इस फेहरिस्त में इसलिए नहीं शामिल है, क्योंकि 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब उसका आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बैनर तले नहीं किया गया था। साल 1987 से पहले हुए चारों वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस (International Cricket Conference) के बैनर तले आयोजित किए गए थे। सबसे पहली बार क्रिकेट की वैश्विक संस्था की स्थापना 1909 में हुई थी। तब उसे इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस (Imperial Cricket Conference) का नाम दिया गया था। तब इसमें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश ही शामिल थे।
साल 1964 में इसमें नॉन टेस्ट प्लेइंग देशों को भी शामिल किया गया। उसी साल इसका नाम बदलकर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस किया गया। साल 1984 में तीसरे प्रकार (एफिलेट कैटेगरी ऑफ मेम्बरशिप) की सदस्यता जोड़ी गई। इटली इसका पहला सदस्य बना। उसके बाद 1985 में स्विट्जरलैंड इसमें शामिल किया गया। साल 1987 में बहामास और फ्रांस को शामिल किया गया। साल 1988 में नेपाल को शामिल किया गया। जुलाई 1989 में हुई बैठक में वैश्विक संस्था का नाम बदलकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) कर दिया गया। इसके साथ ही मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) अध्यक्ष के स्वतः ही क्रिकेट के वैश्विक संस्था का अध्यक्ष बनने की प्रवृत्ति को भी खत्म कर दिया गया।
क्रिकेट की वैश्विक संस्था को आईसीसी का नाम मिलने के बाद से टीम इंडिया अब तक 8 बार आईसीसी मेन्स 50-50 वर्ल्ड कप, 8 बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और और 6 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुका है। इसमें से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे वर्ल्ड कप में 3 बार टीम इंडिया की अगुआई की। लेकिन एक बार भी टीम को खिताब नहीं जिता पाए। साल 1998 में उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत की अगुआई की, लेकिन खिताब का सूखा जारी रहा।
सौरव गांगुली ने 4 बार (एक बार वनडे वर्ल्ड कप, तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी) में टीम इंडिया की अगुआई की। उनकी अगुआई में टीम इंडिया 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी। गांगुली के ही नेतृत्व में 2003 में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
राहुल द्रविड़ की अगुआई में भी टीम इंडिया एक बार आईसीसी इवेंट (2007 वनडे वर्ल्ड कप) में हिस्सा ले चुकी है। हालांकि, वह भी टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे थे। विराट कोहली भी आईसीसी के टूर्नामेंट में तीन बार भारत की अगुआई कर चुके हैं। हालांकि, हर बार टीम इंडिया खाली हाथ ही लौटी है।
महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी के 10 इवेंट में हिस्सा लिया है। इसमें से 3 बार (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) वह टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे हैं। इस हिसाब से आईसीसी टूर्नामेंट्स में धोनी ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली का नंबर आता है।