सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की इंडिया सीमेंट्स में उपाध्यक्ष की दोहरी भूमिका चिंता का विषय है।’
इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन की कंपनी है।
सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि क्यों न चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की मान्यता को रद्द कर दिया जाए, क्योंकि इसके एक अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी में शामिल पाया गया है।
इसके अलावा सुनवाई के दौरान नलिनी चिदंबरम ने भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी लिया है।
वहीं बीसीसीआई ने कहा कि मुद्गल समिति रिपोर्ट में दोषी पाये गए व्यक्तियों को सजा देने के लिए बाहरी आयोग बनाया जाए।