कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने अब नीली जर्सी में मैदान पर नहीं दिखेंगे। 15 अगस्त की शाम उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस ऐलान पर फैंस अचंभित हैं। हालांकि, उनको करीब से जानने वालों को जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ होगा, क्योंकि वे माही के अंदाज से परिचित थे।

माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पारी को फिनिश किया। धोनी के कैप्टून कूल होने की छवि को लेकर सुरेश रैना ने कई साल पहले खुलासा किया था। तब उन्होंने गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल पर कहा था कि धोनी का गुस्सा कैमरे में नहीं दिखता। हां, जब कैमरा हटता है और टीवी पर एड आने लगता है तब वह बोलते हैं कि सुधर जाओ।

बातचीत के दौरान गौरव कपूर ने सुरेश रैना से कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को छोड़कर विनिंग और लूजिंग में अगर कोई आदमी एक जैसा रह सकता है तो वह है एमएस धोनी। इस पर रैना ने कहा, ‘बिल्कुल। बिना चश्मे के बताना बहुत बड़ी बात है। वह चश्मा भी नहीं पहनते। आंख बिल्कुल वैसी ही रहती है।’

रैना ने हंसते हुए कहा, ‘कुछ तो दिखाओ भाई। गुस्सा हो रहे हो। बॉल मिस हुआ है। लेकिन गुस्सा करता है वह बहुत, लेकिन दिखता नहीं। कैमरे में नहीं दिखेगा वह गुस्सा। जब कैमरा हटा एड आया टीवी पर तब बोलते हैं, सुधर जा तू, चल।’

इस पर गौरव ने कहा, ‘चुपचाप डांटते हैं धोनी?’ रैना ने पाकिस्तान के एक मैच का वाकया याद किया। रैना ने कहा, ‘उमर अकमल ने मैच के दौरान मेरी धोनी से शिकायत की। उसने धोनी से कहा था कि मैं उसे गाली बक रहा हूं। धोनी ने मुझसे पूछा कि क्या बात है? मैंने कहा कि मैं गाली नहीं दे रहा हूं। बस उसको थोड़ा उकसा रहा हूं। इस पर धोनी ने कहा कि ठीक है और प्रेशर बनाओ।’

रैना ने बताया, ‘माही गेम लीडर बहुत अच्छा है। उसको पता है कि क्या होने वाला है। उसके पास तीन गेम रेडी रहते हैं। प्लान ए, प्लान बी, प्लान सी। वह तीनों लेकर जाता है ग्राउंड पर, बैटिंग के टाइम, फील्डिंग के टाइम, कीपिंग के टाइम, स्टम्पिंग के टाइम, कैप्टनेंसी के टाइम। उसके तीनों प्लान रेडी रहते हैं। वह रात को प्लान करता है। सुबह फील करता है, उसका विजुलाइजेशन।’