एशिया कप के सुपरफोर में मंगलवार (25 सितंबर) को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। अफगानिस्तान ने अपने अंतिम मैच में भारतीय टीम के साथ कड़े मुकाबले में मैच टाई करा लिया। अंतिम ओवर तक चले इस मैच में सभी भारतीय खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट आए और एक रन के फासले की वजह से टीम इंडिया मैच नहीं जीत पाई। इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की वजह से काफी दिनों बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली। 696 दिनों बाद धोनी एक बार फिर अपने साथियों को मैच के दौरान निर्देश देते दिखे। हालांकि, मैच के दौरान ‘कैप्टन कूल’ अपने एक साथी खिलाड़ी की जिद पर भड़क गए और कहा कि “बाॅलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें।” कैप्टन कूल द्वारा मैच के दौरान बातचीत का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Kabali of Cricket (@KabaliOf) September 25, 2018
दरअसल, मैच के दौरान बॉलिंग करने से पहले कुलदीप यादव ने अपने तरीके से फिल्डरों की तैनाती करने की बात की। उन्होंने धोनी को कहा ‘उसे यहां भेजो यार!’ साथ ही कुछ और भी बातें कही। और वे अपनी जिद पर अड़ गए। इस पर महेंद सिंह धोनी भड़क गए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें?” उन दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 252 रन बनाए। मोहम्मद शहजाद ने 116 गेंदों में 124 रनों की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां शतक बनाया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट, जाधव ने एक, चहर ने एक और अहमद ने एक विकेट लिए। वहीं, 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में जीत के लक्ष्य से एक रन पहले ही ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के मात्र दो ही बल्लेबाज केएल राहुल और रायडू 50 रनों से उपर का आंकड़ा छू सके। केएल राहुल ने जहां 66 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वहीं रायडू ने 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाएं। हालांकि, भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और अफगानिस्तान बाहर हो चुका है।

