IPL 2023 Qualifier 1 GT vs CSK,Chennai Weather Update: आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की जंग मंगलवार से शुरू हो रही है। लीग राउंड का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात की टीम 14 में से 10 मैच जीतकर अंकतालिका के टॉप पर रही थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग राउंड में 8 अंक हासिल किए और वह दूसरे नंबर पर रही। जो भी टीम क्वालिफायर जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

हाई स्कोरिंग होगा मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महेंद्र सिंह धोनी की टीम का घरेलू मैदान रहा है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 163 का है। इस सीजन में यहां हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं। क्वालिफायर मैच स्टेडियम की पांचवीं पिच पर खेला जाएगा। इस पिच पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला खेला गया था जहां मेहमान टीम ने 200 रन का स्कोर आखिरी गेंद पर चेज किया था।

चेपक में स्पिनर्स को मिलेगी मदद

यहां बीच के ओवर्स स्पिनर्स को मदद मिलेगी। इस पिच पर रवींद्र जडेजा, मोईन अली और गुजरात के राशिद खान के बीच प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। मैच के आखिरी समय में ओस की भी भूमिका रहेगी। इस सीजन में अब तक इस मैदान पर सात मैच खेले गए जिसमें से चार बार चेज करने वाली टीम जीती है।

फैंस को बारिश को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। चेन्नई का मौसम मंगलवार को बिलकुल साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 29 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स से कभी नहीं हारी गुजरात टाइटंस

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक एक भी बार गुजरात टाइटंस को हरा नहीं पाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों ही बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। यह तीन मुकाबले पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में खेले गए थे। यह पहला मौका है जब गुजरात की टीम चेपक स्टेडियम पर मुकाबला खेलेगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats