Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Match postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को शाम 7.30 से खेला जाने वाला मैच अब नहीं खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाने वाला था।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को थी एक जीत की जरूरत
आरसीबी में अब तक 58 मैचों का आयोजन किया जा चुका है और आरसीबी और लखनऊ के बीच 59वां मैच खेला जाना था। आरसीबी की बात करें तो ये टीम काफी अच्छी स्थिति में है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत थी। अगर आरसीबी इस मैच में लखनऊ को हरा देती तो वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाते, लेकिन इसका इंतजार अब रजत पाटीदार की टीम के लिए बढ़ गया है।
16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है आरसीबी
अंकतालिका में आरसीबी की स्थिति काफी अच्छी है और इस टीम ने 11 में से 8 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है। 16 अंक के साथ ये टीम दूसरे नंबर पर है जबकि लखनऊ की हालत ज्यादा अच्छी अभी नहीं है। लखनऊ ने 11 मैच में से 6 मैच गंवाए हैं और 5 मैचों में उसे जीत मिली है और 10 अंक के साथ ये टीम अभी 7वें नंबर पर है। लखनऊ ने आरसीबी से होने वाले मैच से पहले अपने तीन मैच लगातार गंवाए थे और ये टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
लगातार पिछले 4 मैच जीत चुकी है आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले अपने 4 लीग मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी और जीत की रथ पर सवार थी। इस मैच में लखनऊ के लिए आरसीबी को रोक पाना काफी कठिन होता। आरसीबी के लिए सबसे बड़ा हथियार विराट कोहली साबित हो रहे हैं जो कमाल की लय में हैं, लेकिन उन्हें टीम के अन्य साथियों से भी काफी सहयोग मिल रहा है।