इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 61 वें मैच में सोमवार (19 मई) को लखनऊ में माहौल गरमा गया। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा भिड़ गए। अभिषेक शर्मा के विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने ऐसे सेलिब्रेट किया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाग खिलाड़ियों और अंपायर को बीच बचाव करके माहौल को शांत कराया।
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 206 रन के लक्ष्य के जवाब में अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के लगाए। वह 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। अभिषेक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और शार्दुल ठाकुर ने दौड़ते हुए शानदार कैच लिया। दिग्वेश राठी ने अपना फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का भी इशारा किया। ऐसे में अभिषेक शर्मा को गुस्सा आ गया। दोनों के बीच बहस हो गई।
दिग्वेश राठी से अंपायर की लंबी चर्चा
दिग्वेश राठी पर सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लग चुका है। अभिषेक से भिड़ंत के बाद भी उनपर एक्शन हो सकता है। अभिषेक शर्मा पर भी रेफरी एक्शन ले सकते हैं। नए बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के क्रीज पर आने से पहले अंपायर ने दिग्वेश राठी के साथ लंबी चर्चा की। दिग्वेश पर सीजन की शुरुआत में पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान प्रियांश आर्या को इसी तरह के जश्न के साथ विदाई देने के लिए जुर्माना लगाया गया था।
एलएसजी ने 205 रन बनाए
एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने शतकीय साझेदारी करते हुए तेज अर्द्धशतक लगाए। कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से एक बार फिर संघर्ष करने के बाद एलएसजी ने 205 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।