LSG vs SRH Match IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम बिखरी हुई सी दिखी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए।
लखनऊ की टीम को जीत के लिए 122 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। निकोलस पूरन ने लखनऊ को छक्का लगाकर मैच में जीत दिलाई। ये लखनऊ की पिछले तीन मैचों में दूसरी जीत रही।
Indian Premier League, 2023
Lucknow Super Giants
127/5 (16.0)
Sunrisers Hyderabad
121/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 10 )
Lucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 5 wickets
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
लखनऊ की टीम ने इस मैच को जीतकर दो अंक अर्जित किए और इस टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद अपने दोनों मैच गंवा चुकी है और इस टीम के एक भी अंक नहीं हैं।
लखनऊ की टीम को जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि हैदराबाद ने इस टीम के 5 विकेट गिरा दिए, लेकिन फिर भी केएल राहुल की टीम इस टारगेट को चेज करने में सफल रही। लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
आदिल राशिद ने शेफर्ड को पगबाधा आउट करते लखनऊ को पांचवां झटका दिया। शेफर्ड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लखनऊ को जीत के लिए 4 रन की जरूरत।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और इस दौरान चार चौके लगाए। वो आदिल राशिद की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
लखनऊ की टीम अब जीत से सिर्फ 13 रन ही दूर है। इस टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।
उमरान मलिक ने क्रुणाल पांड्या को 34 रन पर आउट कर दिया। लखनऊ की टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। 12.2 ओवर में इस टीम ने 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 46 गेंदों पर 22 रन बनाने हैं।
लखनऊ की टीम लगभग जीत के करीब पहुंच चुकी है और इस टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं। टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं।
लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 60 गेंदों पर 40 रन की जरूरत है। क्रीज पर इस वक्त केएल राहुल के साथ क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं। केएल राहुल 30 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि क्रुणाल ने 23 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में 9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। लखनऊ को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने दीपक हुड्डा को 7 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। 6 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर इस टीम ने 45 रन बना लिए हैं।
लखनऊ की टीम ने पहला विकेट केली मायर्स के रूप में गंवाया। वो फारूकी की गेंद पर 13 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। इस टीम ने 4.3 ओवर में एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं।
लखनऊ को कप्तान केएल राहुल और केली मायर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई है और दो ओवर के बाद इस टीम ने 24 रन बना लिए हैं। लखनऊ को जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिला है।
हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए और केएल राहुल की टीम को जीत के लिए 122 रन का आसान टारगेट मिला है। केएल राहुल ने पहली पारी में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और क्रुणाल पांड्या तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
उमरान मलिक इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और वो रन आउट हो गए। हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा।
अमित मिश्रा ने अपने स्पेल के चौथे ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर वॉशिगटन सुंदर को 16 रन पर कैच आउट करवाया जबकि आखिरी गेंद पर आदिल राशिद को 4 रन पर आउट कर दिया। हैदराबाद ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद टीम को पांचवां झटका यश ठाकुर ने दिया और उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 35 रन के स्कोर पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।
वॉशिंगटन सिंदर और राहुल त्रिपाठी का संघर्ष जारी है और दोनों ने मिलकर 16 ओवर के बाद स्कोर को 84 रन पर पहुंचा दिया है। हालांकि टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। दोनों के बीच अब तक 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।
13 ओवर का खेल खत्म होने के बाद हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी सुंदर और राहुल त्रिपाठी मौजूद हैं। दोनों के बीच 18 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पहली पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी मौजूद हैं।
हैदराबाद को चौथा झटका रवि बिश्नोई ने दिया और उन्होंने हैरी ब्रुक को 3 रन के स्कोर पर पूरन के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। इस टीम ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम इस सीजन के पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
लखनऊ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को आउट करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। अनमोल ने 31 रन की पारी खेली थी और पगबाधा आउट हुए।
हैदराबाद के एक विकेट गिरने के बाद अब अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। 7 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 4 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में एक विकेट गंवा दिया है। इस टीम ने 6 के रन रेट से 24 रन बना लिए हैं और क्रीज पर अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी मौजूद हैं।
हैदराबाद की टीम को पहला झटका क्रुणाल पांड्या ने दिया और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 8 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। मयंक के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी आए हैं।
हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों की पूरी कोशिश है कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जाए। दूसरे ओवर में अनमोल प्रीत सिंह ने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। इस टीम ने बिना नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने की है। वहीं लखनऊ की तरफ के पहला ओवर केली मायर्स फेंक रहे हैं।
हेनरिक क्लासेन, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, मयंक डागर, मार्को जानसेन।
आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, आवेश खान।
अमित मिश्रा को आईपीएल में लगभग दो साल के बाद किसी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इस लीग का आखिरी में इससे पहले दिल्ली के लिए आरसीबी के खिलाफ 27 अप्रैल 2021 में खेला था। इसके बाद अब जाकर उन्हें लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL 2023 SRH vs LSG: इस लीग में अब तक हैदराबाद की टीम ने एक मैच खेले हैं जिसमें उसे हार मिली थी और ये टीम अंकतालिका में दसवें स्थान पर है तो वहीं दो मैचों में से एक में जीत दर्ज करते हुए दो अंक के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने अंक का खाता खोले, लेकिन केएल राहुल के गढ़ में इस टीम के लिए ये होता आसान नहीं दिख रहा है।