LSG vs KKR IPL 2024: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने केकेआर के खिलाफ मैच में अपना आईपीएल डेब्यू किया। इस सीजन में शमार जोसेफ लखनऊ टीम का हिस्सा हैं और केकेआर के खिलाफ मैच में उन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। शेमार की पहचान एक शानदार तेज गेंदबाज के तौर पर है, लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपना पहला ओवर 10 गेंदों पर पूरा किया। इन 10 गेंदों में उन्होंने इतने रन एक्स्ट्रा दिए और उनकी इस खराब गेंदबाजी को देखकर कप्तान केएल राहुल ने उन्हें तीसरे ओवर में रिपीट नहीं किया।

शेमार ने 10 गेंदों में पूरा किया अपना ओवर

केकेआर के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। इसके बाद जब केकेआर की बल्लेबाजी दूसरी पारी में शुरू हुई तब केएल राहुल ने पहला ओवर फेंकने के लिए शमार जोसेफ के हाथ में गेंद थमा दी, लेकिन अपने डेब्यू मैच के पहले ओवर में ही शेमार ने कप्तान समेत पूरी टीम को निराश कर दिया। शेमार ने अपना पहला ओवर 10 गेंद फेंककर पूरा किया और इस ओवर में कुल 22 रन लुटाए। शेमार ने इस ओवर में 10 रन एक्स्ट्रा दिए और इसमें 12 रन केकेआर के बल्लेबाजों ने बनाए।

शमार जोसेफ का केकेआर के खिलाफ पहला ओवर

पहली गेंद- कोई रन नहीं
दूसरी गेंद- लेग बॉय पर एक रन बना
तीसरी गेंद- चौका लगा
चौथी गेंद- 2 रन बने
पांचवीं गेंद- बॉय पर एक रन बना
छठी गेंद- नो बॉल
सातवीं गेंद- वाइड
आठवीं गेंद- 5 वाइड
नौवीं गेंद- नो बॉल
दसवीं गेंद- छक्का

इस ओवर के दौरान शमार की तीसरी गेंद पर चौका लगा और चौथी गेंद पर 2 रन बने। उन्होंने पांच गेंदें सही फेंकी, लेकिन आखिरी गेंद फेंकने से पहले उन्होंने नो, वाइड, 5 वाइड और नो बॉल फेंकी और 8 रन दिए। इसके बाद यानी दसवीं गेंद पर उन्होंने अपना ओवर पूरा किया और उनकी इस आखिरी गेंद पर छक्का भी लगा।