IPL 2023, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर डेविड वॉर्नर की एक नहीं चलने दी और उनकी टीम ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। लखनऊ की जीत में तेज गेंदबाज मार्क वुड की घातक गेंदबाजी का योगदान रहा जिन्होंने 5 विकेट लिए।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 194 रन का टारगेट दिया। लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 73 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए और उसे 50 रन से हार मिली।
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर इस टीम के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम बिखरी हुई सी दिखी और टीम में तालमेल का अभाव दिखा। लखनऊ की टीम ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित कर लिए हैं जबकि दिल्ली के अंकों का खाता नहीं खुल सका।
Indian Premier League, 2023
Lucknow Super Giants
193/6 (20.0)
Delhi Capitals
143/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 50 runs
IPL 2023, LSG vs DC: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
केएल राहुल और काइल मायर्स ने लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत की। दिल्ली की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद को फेंकने के लिए सौंपा गया।
अमन हकीम खान, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल।
प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सरफराज खान निभाएंगे। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सरफराज खान पर टीम ने भरोसा दिखाया है। रणजी ट्रॉफी में सरफराज का 70 का औसत है और उनसे टीम को बल्लेबाजी में भी काफी उम्मीद रहेगी।
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। टीम के खिलाड़ी इस वक्त अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही देर में दोनों कप्तान डेविड वॉर्नर और केएल राहुल टॉस के लिए आमने-सामने होंगे।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल।
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का पहला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलने जा रही है। शाम 7.30 बजे से ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा जो लखनऊ सुपर जाइंट्स का घरेलू मैदान है। केएल राहुल की कप्तानी लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर सकती है। एक तरफ जहां दिल्ली की टीम संतुलित दिख रही है तो वहीं लखनऊ की टीम भी काफी मजबूत है और एक रोमांचक मैच दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।
