LSG vs DC IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने लखनऊ की टीम को अपने छठे लीग मैच में हरा दिया। इस मैच में पंत ने 24 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए इस मैच में जैक फ्रेसर ने भी शानदार 55 रन बनाए और पंत के साथ मिलकर 77 रन की शानदार साझेदारी की। पंत हालांकि इस मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में 3000 रन भी पूरे किए। पंत इस लीग में सबसे कम गेंद खेलकर 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही एक साथ यूसुफ पठान, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पंत ने सबसे कम गेंदों पर बनाए 3000 रन

ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने आईपीएल में ये कमाल 2028 गेंदों पर किया जबकि पठान ने ऐसा 2082 गेंदों पर किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं और उन्होंने 2130 गेंदों पर 3000 रन पूरे किए थे।

आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

2028 – ऋषभ पंत
2082 – यूसुफ पठान
2130- सूर्यकुमार यादव
2135 – सुरेश रैना
2152 – एमएस धोनी

पंत ने तोड़ा संजू सैमसन का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने और संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन ने ये कमाल 26 साल 320 दिन की उम्र में किया था जबकि पंत ने ऐसा 26 साल 191 दिन की उम्र में किया। इस लीग में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल थे जिन्होंने 24 साल 215 दिन में ऐसा किया था।

सबसे कम उम्र में 3,000 आईपीएल रन

24 वर्ष, 215 दिन – शुबमन गिल
26 वर्ष, 186 दिन – विराट कोहली<br>26 वर्ष, 191 दिन – ऋषभ पंत
26 वर्ष, 320 दिन – संजू सैमसन
27 वर्ष, 161 दिन – सुरेश रैना

पंत ने रहाणे का तोड़ा रिकॉर्ड

पंत आईपीएल में तीसरे सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीयय बल्लेबाज बने। उन्होंने ये कमाल 103 पारियों में किया और रहाणे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 104 पारियों में किया था। पंत ने रैना की बराबरी भी की जिन्होंने ऐसा 103 पारियों में किया था। वहीं इस लीग में सबसे तेज 3000 बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने 80 पारियों में ऐसा किया था।

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

80 पारी – केएल राहुल
94 – शुभमन गिल
103 – सुरेश रैना/ऋषभ पंत
104 – अजिंक्य रहाणे
109 – रोहित शर्मा/एस धवन
110 – गौतम गंभीर/विराट कोहली