लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 57 रन जबकि एमएस धोनी के नाबाद 28 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। धोनी ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से ये पारी खेली। सीएसके की तरफ से इस मैच में रहाणे ने 36 रन जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 रन की पारी खेली जबकि मोइन अली ने टीम के लिए 30 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने दो जबकि मोहसिन खान, यश ठाकुर,रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए।

लखनऊ को जीत के लिए इस मैच में 177 रन का टारगेट मिला था, लेकिन केएल राहुल की 82 रन की पारी और डीकॉक की 54 रन की पारी के दम पर इस टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया। राहुल और डीकॉक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन (नाबाद 23 रन) और स्टोइनिस (नाबाद 8 रन) ने टीम को जीत दिला दी। लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस सीजन में ये लखनऊ की 7वें मैच में चौथी जीत थी जबकि सीएसके की 7वें मैच में तीसरी हार रही। इस जीत के बाद लखनऊ के 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर है जबकि सीएसके इस हार के बाद भी 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Lucknow Super Giants 
180/2 (19.0)

vs

Chennai Super Kings  
176/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 34 )
Lucknow Super Giants beat Chennai Super Kings by 8 wickets

Live Updates

IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ ने सीएसके को 8 विकेट से हराया

23:19 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ ने सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया

लखनऊ की टीम ने सीएसके को अपने घरेलू मैदान पर कप्तान केएल राहुल और डीकॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की जबकि सीएसके को चौथी हार मिली।

23:10 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत

लखनऊ की टीम जीत के करीब आ चुकी है और इसे 12 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं। राहुल और डीकॉक ने टीम की जीत के लिए मजबूत आधार पहले ही बना दिया था। लखनऊ ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं।

23:03 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: राहुल ने खेली कप्तानी पारी

केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली और 84 रन पर आउट हो गए, लेकिन टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है। राहुल को पथिराना ने आउट किया, लेकिन ये विकेट गिराने में सीएसके ने देर कर दी। हालांकि अब लखनऊ को जीत के लिए 17 गेंदों पर 16 रन बनाने हैं और क्रीज पर पूरन के साथ स्टोइनिस मौजूद हैं।

22:54 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंदों पर 31 रन की जरूरत

लखनऊ की टीम को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 31 रन बनाने हैं और इस टीम ने 16 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अभी 77 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पूरन ने 8 रन बना लिए हैं। लखनऊ लगभग जीत के करीब पहुंच चुकी है।

22:45 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: डीकॉक ने पूरा किया अर्धशतक और हुए आउट

इस मैच में डीकॉक ने अपने कप्तान केएल राहुल का पूरा साथ निभाया और 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वो आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 54 रन की पारी खेली और राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 90 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की। अब बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं।

22:34 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 42 गेंदों पर 64 रन की जरूरत

राहुल और डीकॉक ने टीम को लगभग जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया है। इस टीम को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 64 रन की जरूरत है। सीएसके को वापसी करने के लिए कुछ विकेट निकालने होंगे, लेकिन टीम के सारे गेंदबाज बेअसर दिख रहे हैं। राहुल और डीकॉक दोनों की शानदार बल्लेबाजी जारी है। इस टीम ने 13 ओवर में 113 रन बना लिए हैं और राहुल अभी 65 रन जबकि डीकॉक 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:23 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: राहुल ने 31 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

केएल राहुल अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा कर लिया। इसके अलावा लखनऊ के 100 रन भी पूरे हो चुके हैं। 11वें ओवर में राहुल ने जडेजा के ओवर में 3 चौके लगाए और इस टीम ने 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए हैं। सीएसके के लिए यहां से जीतना मुश्किल दिख रहा है।

22:21 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: 10 ओवर में बने 89 रन

लखनऊ की टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है और पहले 10 ओवर में 89 रन बन चुके हैं। सीएसके की कोई रणनीति लखनऊ के खिलाफ काम नहीं कर रही है।

22:12 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी

केएल राहुल इस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 25 गेंदों पर 44 रन बना लिए हैं। लखनऊ की टीम ने 8 ओवर में 75 रन बना लिए हैं और इस वक्त सीएसके की गेंदबाजी बहुत ही साधारण नजर आ रही है। दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो चुकी है और इसका फायदा लखनऊ के दोनों ओपनर बखूबी उठा रहे हैं।

22:00 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के 50 रन पूरे

लखनऊ की टीम ने राहुल और डीकॉक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले 6 ओवर में 54 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 84 गेंदों पर 123 रन बनाने हैं जो ज्यादा मुश्किल टारगेट नहीं दिख रहा है। वहीं इस वक्त पिच को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है तो वहीं गेंदबाजों को पिच से कोई फायदा मिलता हुआ अब तक तो नहीं दिखा है।

21:50 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: 4 ओवर में बने 32 रन

केएल राहुल और डीकॉक के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है और दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ की टीम ने जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए हैं। सीएसके को विकेट नहीं मिल रहा है जो इस टीम के लिए चिंता का विषय है।

21:41 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: लखनऊ की सधी शुरुआत

लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक आए हैं और दोनों काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 2 ओवर के बाद इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। सीएसके की विकेट की तलाश जारी है।

21:15 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: धोनी ने खेली नाबाद 28 रन की पारी, सीएसके ने बनाए 176 रन

धोनी ने इस मैच में 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी 2 छ्क्के और 3 चौकों की मदद से बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा। वहीं जडेजा ने अपनी टीम के लिए शानदार 57 रन की नाबाद पारी खेली और सीएसके ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। लखनऊ को जीत के लिए अब 177 रन बनाने हैं।

21:12 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: धोनी ने लगाया 101 मीटर का छक्का

धोनी ने आखिरी ओवर में यश ठाकुर की तीसरी गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्का लगाया तो फिर चौथी गेंद पर बेहतरीन चौका जड़ दिया। उन्होंने 7 गेंदों पर 22 रन बना लिए हैं।

21:09 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: धोनी ने लगाया एक चौका एक छक्का

एमएस धोनी ने 19वें ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया। वो अभी 12 रन बनाकर नाबाद हैं और इस टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं। कैफ ने धोनी को 42 साल का यंग मैन उनकी दौड़ने की काबिलियत को देखते हुए करार दिया।

20:58 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: मोइन अली ने जड़ा हैट्रक छक्का, धोनी क्रीज पर आए

मोइन अली ने रवि बिश्नोई की गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाया और फिर कैच आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों पर 30 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। मोइन अली के आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी के क्रीज पर आए हैं। लखनऊ के मैदान पर धोनी पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं। सीएसके ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं।

20:53 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: जडेजा ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक

जडेजा ने इस मैच में अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और छक्के के साथ इस उपलब्धि को हासिल की। जडेजा ने ये अर्धशतक मोहसिन खान की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। ये इस सीजन में जडेजा का पहला अर्धशतक रहा और सीएसके के लिए उनकी ये पारी संजीवनी की तरह से है। इस टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं।

20:50 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: अर्धशतक के करीब जडेजा

सीएसके के लगातार गिरते विकेट के बीच जडेजा ने मोर्चा संभाला हुआ है और वो 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ मोइन अली दे रहे हैं जो काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।

20:41 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: बैकफुट पर सीएसके

सीएसके की टीम इस वक्त पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाज एक निश्चित अंतराल पर अपना विकेट गंवा रहे हैं और अब तक कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली है। इसका नतीजा है कि इस टीम ने 14 ओवर के बाद 5 विकेट पर सिर्फ 98 रन बनाए हैं। क्रीज पर अभी मोइन अली और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।

20:33 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: सीएसके का 5वां विकेट गिरा

सीएसके का 5वां विकेट समीर रिजवी के रूप में गिरा और क्रुणाल पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। समीर ने इस मैच में 5 गेंद का सामना करके एक रन बनाए थे। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मोइन अली आए हैं।

20:27 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट

सीएसके के लिए इस सीजन में लगातार रन बना रहे शिवम दुबे को इस मैच में मार्कस स्टाइनिस ने नही चलने दिया और सिर्फ 3 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। दुबे ने इस मैच में 3 गेंदों का सामना किया और अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए समीर रिजवी आए हैं। सीएसके ने 12 ओवर के बाद 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

20:20 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: 10 ओवर में बने 81 रन

सीएसके टीम ने 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। जडेजा और शिवम दुबे अभी क्रीज पर हैं जिसमें जडेजा ने 27 रन बनाए हैं तो वहीं दुबे ने अपना खाता खोला है। मैदान पर फैंस को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार है।

20:10 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: अजिंक्य रहाणे हुए आउट

लखनऊ को तीसरी सफलता क्रुणाल पांड्या ने दिलाई और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को 36 रन पर बोल्ड कर दिया। रहाणे इस मैच में ओपनिंग करने आए थे। सीएसके की टीम ने अपना तीसरा विकेट 68 रन के स्कोर पर गंवा दिया है और अब क्रीज पर बैटिंग के लिए शिवम दूबे आए हैं।

20:08 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: रहाणे और जडेजा ने पारी को संभाला

रहाणे और जडेजा ने सीएसके की पारी को अभी के लिए पूरी तरह से संभाल लिया है। 8वें ओवर में रहाणे और जडेजा ने एक-एक चौके लगाए और इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 22 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:01 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: सीएसके का स्कोर 50 के पार

सीएसके ने पहले 6 ओवर की समाप्त के बाद 2 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। इन 6 ओवर में रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आउट हुए हैं। अभी क्रीज पर रहाणे और जडेजा मौजूद हैं। रहाणे इस समय 26 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं जडेजा 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

19:52 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ फिर हुए आउट

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 13 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली और उन्हें यश ठाकुर ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए हैं। सीएसके की रणनीति इस मैच में काफी हटकर है और बल्लेबाजी क्रम कुछ अजीब सा ही नजर आ रहा है।

19:49 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: 4 ओवर में बने 29 रन

सीएसके एक विकेट गिरने के बाद दवाब में साफ तौर से दिख रही है, लेकिन कप्तान ऋतुराज और रहाणे इस दवाब से टीम को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सीएसके ने 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। चौथे ओवर में रहाणे ने मोहसिन खान की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया।

19:36 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: रचिन डक पर हुए आउट

लखनऊ के खिलाफ भी रचिन का बल्ला नहीं चला और उन्होंने टीम को पूरी तरह से निराश किया। उन्होंने इस मैच में एक गेंद का सामना किया और उसी गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें मोहसिन खान ने अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया। सीएसके ने अपना पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर ही गिरा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं। सीएसके ने 2 ओवर में एक विकेट पर 7 रन बना लिए हैं और ये इस टीम की काफी खराब शुरुआत है।

19:32 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: रचिन और रहाणे ने की पारी की शुरुआत

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में सीएसके की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए रचिन रविंद्र के साथ अजिंक्य रहाणे आए हैं। रहाणे ने पिछले मैच में भी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। इन दोनो के पारी की शुरुआत करने के बाद ऐसा लग रहा है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। लखनऊ की तरफ से पहला ओवर मैट हेनरी फेंक रहे हैं।

19:15 (IST) 19 Apr 2024
IPL 2024, LSG vs CSK Live Score: ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान।