LSG IPL Team 2025 Retained and Released Players List, Full Squad in Hindi (आईपीएल टीम 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन्ड प्लेयर्स , फुल स्क्वाडलिस्ट): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक और मेगा ऑक्शन और अगले साल आईपीएल 2025 सीजन से शुरू होने वाले नए तीन साल के चक्र में प्रवेश करने के लिए तैयार है। ताजा रिटेंशन सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में सफलता के लिए नई रणनीतियों को अपनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को 11-11 करोड़ तथा मोहसिन खान और आयुष बदोनी को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है। केएल राहुल भी उन 4 कप्तानों (श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और फाफ डुप्लेसिस) की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। एलएसजी और केएल राहुल की राहें पहले से ही जुदा होने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि उनका खराब स्ट्राइक रेट टीम की हार के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था।
लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में अब 69 करोड़
केएल राहुल के नेतृत्व में 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर रही थी। हालांकि, आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में अब 69 करोड़ रुपये बचे हैं। वह अपने पर्स में चौथी सबसे ज्यादा रकम के साथ नीलामी में उतरने वाली फ्रेंचाइजी होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी।
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किये गये खिलाड़ियों की सूची
केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डिकॉक, एश्टन टर्नर, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोहम्मद अरशद खान, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, डेविड विली, शिवम मावी, शमार जोसेफ, मैट हेनरी, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ।
ये थी IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोहम्मद अरशद खान, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, डेविड विली, शिवम मावी, शमार जोसेफ, मैट हेनरी, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ।