India vs South Africa 2nd Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब है और टीम पर हार का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में काफी खराब रही। यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को छोड़ दें तो टीम के अन्य शीर्ष बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।
भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बिफरे डोडा गणेश
पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति अच्छी थी और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 65 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट 95 रन पर गंवाया और 122 रन पर टीम इंडिया के 7 विकेट गिर गए। यानी 95 और 122 रन के बीच में भारत ने अपने 6 विकेट गंवा दिए जिसमें आउट होने वाले बैटर यशस्वी, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, पंत, नितीश और जडेजा शामिल रहे।
भारत की इस खराब स्थिति के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश बिफर गए और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत को साउथ अफ्रीका से 2-0 से मिलने वाली हार न्यूजीलैंड के हाथों मिली 3-0 की हार जितना बुरा तो नहीं है। उन्होंने ये भी लिखा कि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सुंदर को नंबर 3 पर भेजा गया था और उन्होंने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन अगले ही टेस्ट मैच में वो बिना किसी वजह से नंबर 8 पर डिमोट कर दिए गए। इससे ज्यादा कन्फ्यूज्ड इंडियन टेस्ट टीम मैंने कभी नहीं देखी। उन्होंने ये भी लिखा कि जिस तरह से कुलदीप और सुंदर ने बैटिंग की उससे साबित हो गया कि पिच खराब नहीं थी।
