जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर भ्रष्टाचार के कारण निलंबन के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 39 वर्षीय टेलर को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11 में मौका मिला। इसके साथ ही वह तीसरे सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी बन गए। अब वह केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या से पीछे हैं।

टेलर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के प्रतिबंध को पूरा किया। वह 2021 के बाद अपना पहले मैच अगस्त की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान खेले। इसके साथ ही टेलर 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए थे।

21वीं सदी में सबसे लंबा वनडे करियर

हरारे में शुक्रवार (29 अगस्त) को चार वर्षों में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले टेलर के नाम 1 जनवरी 2001 के बाद वनडे में डेब्यू करने वाले बल्लेबाजों में सबसे लंबे एकदिवसीय करियर का रिकॉर्ड हो गया। 21वीं सदी में बल्लेबाज के तौर पर उनका सबसे लंबा वनडे करियर हो गया है।

टेलर ने जावेद मियांदाद को छोड़ा पीछे

टेलर ने 20 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। ​​टेलर ने इस सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में हमवतन सीन विलियम्स (19 वर्ष 300 दिन) को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (20 वर्ष 272 दिन) को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक शीर्ष 3 में भी जगह बनाई।

क्या तेंदुलकर-जयसूर्या को छोड़ा पीछे

दिलचस्प बात यह है कि पुरुष वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे करियर के मामले में अब केवल सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष 91 दिन) और सनथ जयसूर्या (21 वर्ष 184 दिन) ही टेलर से आगे हैं। 1989 के बाद से केवल तेंदुलकर का टेलर से लंबा टेस्ट करियर रहा है, जिन्होंने 24 वर्ष और 1 दिन में 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

सबसे लंबा वनडे करियर

खिलाड़ीडेब्यूकब तक खेलेअवधिमैच
सचिन तेंदुलकर (भारत)18 दिसंबर 198918 मार्च 201222 वर्ष 91 दिन463
सनथ जयसूर्या (एशिया/श्रीलंका)26 दिसंबर 198928 जून 201121 वर्ष 184 दिन445
ब्रेंडन टेलर (ZIM)20 अप्रैल 200429 अगस्त 2025*21 वर्ष 132 दिन206
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)11 जून 19759 मार्च 199620 वर्ष 272 दिन233
क्रिस गेल (आईसीसी/वेस्टइंडीज)11 सितंबर 199914 अगस्त 201919 वर्ष 337 दिन301
सीन विलियम्स (ZIM)25 फरवरी 200521 दिसंबर 202419 वर्ष 300 दिन162
शोएब मलिक (PAK)14 अक्टूबर 199916 जून 201919 वर्ष 245 दिन287
अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका)31 मार्च 198418 मार्च 200318 वर्ष 352 दिन308
मुशफिकुर रहीम (BAN)6 अगस्त 200624 फरवरी 202518 वर्ष 202 दिन274
जैक्स कैलिस (अफ्रीका/आईसीसी/दक्षिण अफ्रीका)9 जनवरी 199612 जुलाई 201418 वर्ष 184 दिन328
शाहिद अफरीदी (एशिया/आईसीसी/पाकिस्तान)2 अक्टूबर 199620 मार्च 201518 वर्ष 169 दिन398