लेजेंड्स लीग क्रिकेट में एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस अब विवाद का रूप ले चुकी है। पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने एक के बाद एक वीडियो डालकर गंभीर पर फिक्सर कहने का आरोप लगाया था। शनिवार को हरभजन सिंह की टीम मनीपाल टाइगर्स को जीत मिली। जब उनसे इस विवाद के बाद सवाल किया गया तो उन्होंने शाहरुख खान के अंदाज में जवाब दिया।
हरभजन ने मारा शाहरुख खान का डायलॉग
हरभजन सिंह टीम की जीत के बाद जब मीडिया से बात करने आए तो उनसे गंभीर-श्रीसंत के विवाद को लेकर सवाल किया गया। हरभजन ने जवाब देते हुए शाहरुख खान का डायलॉग कहा। भज्जी ने कहा, ‘बड़े-बड़े शहरों में ऐसी बातें होती रहती हैं।’ उनके इस जवाब के बाद फैंस ने हरभजन को स्लैपगेट विवाद की याद दिला दी।
श्रीसंत को मैदान पर पड़ा था थप्पड़
आईपीएल मैच के दौरान हरभजन सिंह ने अपनी ही टीम में खेल रहे श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ मारा था। श्रीसंत मैदान पर ही रोते हुए दिखाई दिए थे। हरभजन ने आगे कहा, ‘वह पुरानी बात है। उसे बीच में नहीं लाना चाहिए। जो कुछ उस दिन हुआ वह सही नहीं था। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि गलती मेरी थी। मैं नहीं जानता श्रीसंत और गंभीर के बीच क्या हुआ।’
एलएलसी कराएगा जांच
एस श्रीसंत के गुरुवार को यहां लीजेंड्स लीग (एलएलसी) क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर पर उन्हें ‘फिक्सर’ कहने का आरोप लगाने के बाद एलएलसी ने कहा कि वह इसकी आंतरिक जांच करायेगा। एलएलसी ने कहा कि अगर भारत के पूर्व बल्लेबाज गंभीर के खिलाफ गलत आचरण के साक्ष्य मिलते हैं तो इससे सख्ती से निपटा जायेगा। बुधवार को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलएलसी के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गयी थी। इसके बाद दोनों विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।