Pro Kabaddi 2017: अंतिम 10 मिनटों में अपनी फॉर्म में शानदार वापसी करने वाले डुबकी किंग नाम से मशहूर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ रविवार को हार से बचा लिया। यह प्रदीप का ही कमाल था कि पटना ने यूपी के साथ टाई खेला और सीजन में खुद को अविजित रखा है। एरेना ट्रांसस्टेडिया में रविवार को एक समय पर यूपी ने पटना पर अपना शिकंजा कस लिया था। लग रहा था कि पटना को पहली हार मिलेगी। एक समय यूपी 24-17 से आगे था और तब तक प्रदीप शांत और खराब लय में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने जो पैंतरा बदला, उसने न सिर्फ मैच का नक्शा बदल दिया बल्कि उन्हें सबसे तेजी से एक सीजन में 50 रेड अंक हासिल करने का रिकार्डधारी भी बना दिया।
इस मैच में नौ रेड अंक हासिल करने वाले प्रदीप ने पहली सफल रेड मारते ही पटना का खाता खोला। इसके तुरंत बात नितिन तोमर ने भी यूपी योद्दा के लिए अच्छी रेड मारकर स्कोर बराबर कर लिया। एक समय पर ऋषांक देवाडिगा और महेश गोड के दम पर यूपी को पहले हाफ में पटना पर 13-10 से बढ़त दी।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Jaipur Pink Panthers Match :
दूसरे हाफ की शुरूआत के बाद यूपी ने पटना पर अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, महेश ने अच्छी रेड मारते हुए स्कोर 16-12 किया। पटना के प्रतिभाशाली रेडर मोनू गोयट ने भी अंक लेकर यूपी के खिलाफ स्कोर के अंतर को कम करने की कोशिश की और स्कोर 15-17 किया।
इस मैच में जहां एक ओर यूपी का खेल मजबूत नजर आ रहा था, वहीं प्रदीप की गैरमौजूदगी में पटना की उम्मीद को इस मैच में मोनू अपने कंधों पर संभालते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने सफल रेड मारते हुए यूपी को स्कोर में अधिक अंतर नहीं बनाने दिया। कप्तान नितिन ने सफल रेड मारकर पटना पर यूपी की बढ़त का स्कोर 17-22 कर दिया। पटना को इस समय पर काफी दबाव बन गया था। वह यूपी के रेडरों के सामने कमजोर नजर आ रही थी। यूपी के रेडर महेश ने फिर सफलता हासिल करते हुए टीम को पटना पर 25-17 से बढ़त दे दी।
इस बीच, विकास जगलान और प्रदीप ने रेडिंग नें सफलता हासिल कर पटना का स्कोर 23-26 किया। मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम तीन मिनटों में प्रदीप ने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की और हर रेड में सफलता हासिल करते हुए स्कोर 27-27 से बराबर कर लिया। इस मैच में पटना ने 18 रेड अंक, छह टैकल अंक और 3 अतिरिक्त अंक लिए, वहीं यूपी ने 16 रेड अंक, नौ टैकल अंक और दो अतिरिक्त अंक लिए।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Patna Pirates vs Up Yodha Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”311″]
9:00 PM : मैच 27-27 की बराबरी के साथ टाई।
8:58 PM : प्रदीप नरवाल सबसे तेज 50 प्वाइंटस बनाने वाले खिलाड़ी बने। पटना 24, यूपी 26
8:56 PM : पिछले 5 मिनट में यूपी (26) ने 4, जबकि पटना (23) ने 6 अंक जुटाए।
8:54 PM : पटना ने पिछली 2 रेड में तीन अंक जुटा लिए हैं। यहां से पटना वापसी कर सकती है।
8:51 PM : यूपी योद्धा (25) ने मुकाबले में 7 अंक की लीड बना ली है। मैच खत्म होने में 4 मिनट का समय बाकी।
8:46 PM : यूपी का डिफेंस शानदार प्रदर्शन करता हुआ। टीम ने 6 अंक की बढ़त बना ली है। पटना 17, जबकि यूपी 23
8:41 PM : मुकाबला खत्म होने में 9 मिनट का समय बाकी। पटना 3 अंक से पीछे चलते हुए। पटना ने अगर इस मैच को गंवाया तो ये उनकी इस सीजन पहली हार होगी।
8:37 PM : प्रदीप नरवाल इस मैच में अभी तक 5 बार टैकल हो चुके हैं, जबकि इस खिलाड़ी ने 3 ही रेड अंक लिए हैं। यूपी (18) के पास 3 अंक की लीड।
8:32 PM : यूपी योद्धा (13) ने मैच में 5 प्वाइंट की लीड बना ली है। यहां से पटना में छटपटाहट दिखाई देने लगी है।
8:23 PM : पहले हाफ में यूपी 13, जबकि पटना 10
8:20 PM : प्रदीप नरवाल ने पटना के पंकज कुमार को आउट किया। प्रदीप के नाम दूसरा प्वाइंट। गुजरात 11, पटना 9
8:18 PM : नितिन तोमर ने एडवांस टैकल करने की कोशिश की। इसके चलते आउट। यूपी (9) के पास अब महज 1 अंक की लीड। काफी वक्त बाद प्रदीप नरवाल कोर्ट में आए।
8:15 PM : प्रदीप नरवाल अभी भी कोर्ट से बाहर। नितिन तोमर ने सतीश को आउट किया। यूपी 9, पटना 7
8:12 PM : नितिन तोमर शानदार खेल दिखाते हुए। पटना डिफेंस में बेहतरीन टैकल करता हुआ। यूपी 8, पटना 7
8:08 PM : यूपी योद्धा (5) ने दो प्वाइंट्स की लीड बना ली है। पहला हाफ खत्म होने में अभी 12 मिनट का समय बाकी है।
8:06 PM : मैच को पांचवें मिनट पर मुकाबला 3-3 की बराबरी पर।
8:02 PM : मैच का पहला प्वाइंट प्रदीप ने यूपी के खिलाड़ी को आउट कर जुटाया। वहीं नितिन तोमर यूपी की ओर से पहली रेड में सफल। स्कोर 1-1
8:00 PM : यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
7:40 PM : यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
7:30 PM : पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल

